न लेंगे इजाज़त ज़माने से पहले
बहुत बदतमीज़ी से वो पेश आया
अदब के तरीके सिखाने से पहले
अमीरों का दिल काँपता ही नहीं है
ग़रीबों की हस्ती मिटाने से पहले
किसी शख्स को खोने का खौफ़ भी है
उसे अपने जीवन में लाने से पहले
कभी मैं बशर सीधा साधा बहुत था
जहां की निग़ाहों में आने से पहले
बलजीत सिंह बेनाम
सम्पर्क सूत्र: 103/19 पुरानी कचहरी कॉलोनी, हाँसी
ज़िला हिसार(हरियाणा)
मोबाईल नंबर:9996266210