शिविर में 75 रोगियों के नेत्र ऑपरेशन किए गए

अजमेर। स्वामी हिरदारामजी और सिद्ध भाऊ की प्रेरणा से जीव सेवा समिति, जिला अन्धता नियंत्रण कमेटी और आई केयर सेन्टर के सहयोग से पुष्कर के ऋषि गोधूमल चिकित्सालय में शुरू हुए पांच दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा और कृत्रिम लैंस प्रत्यारोपण शिविर के तहत बुधवार को चयनित मरीजों के ऑपरेशन शुरू हुए। शिविर में कुल 133 नेत्र रोगियों के ऑपेरशन होने हैं, जिनमें से बुधवार को 75 रोगियों के ऑपरेशन किये गये बाकि 55 मरीजों के भी ऑपरेशन गुरुवार को किये जायेंगे। स्वर्गीय दादी रुक्मणी देवी बुलानी की पुण्य स्मृति में उनके परिवार के आर्थिक सहयोग से जीव सेवा समिति द्वारा लगाया गया यह 52वां नेत्र चिकित्सा शिविर है। शिविर में वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एल के नेपालिया, डॉ. डी एन मोतियानी, डॉ. प्रिती और उनके सहयोगी डॉक्टर मरीजों का ऑपरेशन और उपचार कर रहे हैं। रोगियों के आवास, बिस्तर, भोजन, दवा, चश्मे आदि की सभी व्यवस्थाएं जीव सेवा समिति की और से मुत की गई हैं।
error: Content is protected !!