अब विकास कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग

अजमेर, 17 जुलाई। अजमेर जिले में पानी, बिजली, स्मार्ट सिटी, मनरेगा और ऎसे ही सभी विकास कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग होगी। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने विभागों के कामकाज की समीक्षा के लिए नियमित टाइम टेबल तय किया है विभागों को इन साप्ताहिक बैठकों में प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराना होगा।

जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि सोमवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग , भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अजमेर ,विद्युत वितरण निगम लिमिटेड तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट में होगी।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को उपखण्ड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों के साथ विडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से बैठक का आयोजन होगा। इसमें राजस्व एवं आमजन से जुडे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसी प्रकार बुधवार को शहर के विकास कार्यों का भ्रमण कर बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में अजमेर स्मार्ट सिटी, नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एवं जल संसाधन विभाग की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की जाएगी। गुरूवार को शिक्षा विभाग तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित होगी।

error: Content is protected !!