अजमेर 11 अगस्त ( ) अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना कोविड19 के समय सामाजिक सरोकारों से ओतप्रोत सेवाकार्य निरन्तर किये जा रहे हैं, अग्रवाल समाज द्वारा कई रोगों की रामबाण दवा ’अमृत धारा’ का निःशुल्क वितरण भी किया जा रहा है।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को एक श्यामभक्त परिवार की और से श्री सीता गौशाला, आशागंज में 305 गौमाताओं के लिए एक टेम्पू हरा चारा रिजका अर्पण किया।
अग्रवाल ने बताया कि समाज की और से किये जा रहे सेवा कार्यों की कड़ी में ही कई रोगों की रोग प्रतिरोधक पुरातन काल की एक मात्र औषधि ष्अमृत धाराष् जो कि गर्मी से होने वाली बीमारियों तथा सर्दी, जुकाम, सिरदर्द, चक्करआना, उल्टी, जी घबराना, अजीर्ण आदि रोगों में राम बाण औषधि का काम करती है यह दवा डॉ सुरेश जी गर्ग ने अपनी माताजी स्वर्गीय श्रीमती शांति देवी जी की पुण्यस्मृति में होम्योपैथी की गोली में बनाकर अग्रवाल समाज अजमेर के माध्यम से आमजन में निःशुल्क वितरण करने हेतु उपलब्ध कराई गयी है जिसे समाज पदाधिकारियों के निवासध्प्रतिष्ठान पर 11 जगह वितरण केन्द्र बनाकर आमजन को निःशुल्क वितरित की जा रही है।
अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज अजमेर के माध्यम से प्रमुख समाजसेवी अग्र वैश्य बन्धुओं के सहयोग से अजमेर की विभिन्न गौशालाओं में गौवंश के लिए हरा चारा, गुड़, बाटा, कुट्टी तथा कबूतरों के लिए दाना व वानरों एवं श्वानों के लिए सेवा कार्य निरन्तर चलता रहेगा।
शैलेन्द्र अग्रवाल ‘पार्षद’
अध्यक्ष, अग्रवाल समाज अजमेर
9414280962,7891884488