जवाहर फाउंडेशन द्वारा राजीव गांधी की जयन्ती पर अजमेर जिले में दस हजार मास्क का वितरण

अजमेर ! वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया के आव्हान पर कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत जवाहर फाउंडेशन एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती पर मनाए जा रहे सद्भावना दिवस के अवसर पर आज पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र गोयल के नेतृत्व में अजमेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों को दस हजार मास्क वितरित किए गए।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए आज वैशाली नगर स्थित मजदूर चौकटी क्रिश्चियन गंज पुष्कर रोड डिग्गी बाजार रेगर बस्ती फायसागर रोड सिने वर्ल्ड रोड अंदर कोट लोंगिया मोहल्ला देहलीगेट चांद बावड़ी दाता नगर राजीव नगर मलुसर रोड पहाड़गंज हरिओम कॉलोनी अजय नगर अंदर कोट लखन कोठरी भगवान गंज भोपों का बाडा घुघरा घाटी गणेशगढ़ रातीडांग चौरसिया वास रोड ईदगाह नगरा अलवर गेट पुष्कर किशनगढ़ नसीराबाद मसूदा भिनाय सरवाड़ केकड़ी अराई रूपनगढ़ पीसंगन आदि क्षेत्रों में जरूरतमंदों को दस हजार फेस मास्क जरूरत मंदो को निशुल्क वितरित किए गए।

इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रताप सिंह यादव महासचिव शिव कुमार बंसल बलराम शर्मा डॉ सुरेश गर्ग डॉ संजय पुरोहित आयुष भारद्वाज सब्बा खान आरिफ हुसैन अशोक बिंदल, महेश चौहान रवि शर्मा सागर मीणा सौरभ यादव शैलेंद्र अग्रवाल भवजीत सैनी राव तुषार सिंह यादव पार्षद गणेश चौहान पार्षदों द्रोपदी कोली रेखा पींगोलिया चंचल बेलवाल चंदन सिंह कीर्ति हाडा ललित वर्मा गणेश चौहान श्रवण टोनी सुनील केन पिंटू बोहरा हेमंत नायक चंद्र प्रकाश बोहरा अब्दुल फरहान अरविंद धौलपुरिया रश्मि हिंगोरानी चंद्रशेखर विजय नागौरा अमोलक सिंह छाबड़ा विष्णु गौड़ मुख्तियार नवाब मोहम्मद आजाद संजय ठाक मनोज बेरवा राजेश लखानी महेंद्र जोधा राजीव सिंह कच्छावा, मोहित मल्होत्रा नरेंद्र तुनवाल मामराज सेन शहनाज आलम ज्योति करवानी सुमित मित्तल उमेश शर्मा नरेश मुदगल, विनोद नकवाल, सुरज हरियाला, अनिल गोयर पन्ना लाल तेजावत नरेश सारवान फागुनी धौलखडिया प्रेम सिंह गौड राजकुमार गर्ग राजेश गोडिवाल आदि ने टीम बनाकर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए दिहाड़ी मजदूरों रिक्शा चालकों निर्धन एवं असहाय जरूरतमंदों को मास्क का वितरण किया।

जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे उद्योगपति रितु झुनझुनवाला ने एक सन्देश जारी कर कहा कि हमें कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने, सार्वजनिक स्थान पर नहीं थूकने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने जैसे उपायों की कड़ाई से पालना करनी होगी। तभी हम इस महामारी को फैलने से रोक पाएंगे। हमें जन चेतना लाकर और नियमों की कड़ाई से पालना करवाकर लोगों की आदतों को बदलना होगा।

पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के महासचिव शिव कुमार बंसल ने बताया कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण में बचाव के लिये चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार अभी तक अजमेर जिले में उच्च तकनीक से निर्मित धोने योग्य पचास हजार जरूरतमंदों को मास्क वितरित किए गए हैं !

error: Content is protected !!