अजमेर 22 अगस्त। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने शनिवार को श्री सतीश सैनी द्वारा लिखित पेरोडी संग्रह का विमोचन किया।
कलेक्ट्रेट में सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं पुस्तक के लेखक श्री सतीश सैनी ने बताया कि लाॅकडाउन अवधि के दौरान इंदौर कौशल के अंतर्गत कोरोनावायरस पैरोडी संग्रह पुस्तक का विमोचन जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विमोचन श्रृंखला में श्री मदन लाल जादम चन्द्रा वाटर सप्लायर्स, राजेश जादम लेखाधिकारी राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, चन्द्रकान्त सैनी राधे-रानी गार्ड, भागचन्द मण्डावलिया सहायक नोडल अधिकारी परीक्षा, प्रदीप कच्छावा लेखा सहायक मण्डल कार्यालय, श्री देवीलाल सांखला महेन्द्र मार्बल्स, अनिल चैधरी सिस टेक्नोलाॅजी, श्री के.एल. पंवार सम्राट वीडियो फिल्मस्, जस्सू चैधरी भगवान महावीर आॅनलाइन परीक्षा केन्द्र, सुश्री प्रेरणा सैनी एसोसिएट टेक लिड, हेबिलिब्स प्रा.लि. जयपुर, खुशबु सैनी एवं ईशा सैनी कलेक्ट्रेट अजमेर उपस्थित रहे।
पैरोडी संग्रह का स्वरचित संकलन सतीश कुमार सैनी सहायक प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट अजमेर द्वारा किया गया है। समस्त पैरोडी फिल्मों के गानों, भजनों, कवियों की काव्य रचनाओं, सेलेब्रिटीज पर कोरोना आधारित रचित की गई है।
इस कार्य में सभी सामाजिक बन्धुओं, अधिकारीगण आदि का सहयोग प्राप्त हुआ है। सतीश सैनी द्वारा सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
