ग्राम धामणियां में नवयुवक मंडल धामणियां के तत्वावधान में आयोजित विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल जारोडा़ ने चारभुजा धामणियां टीम को हराकर जीत लिया। विजेता टीम जारोडा़ को 11 हजार रुपये व उप विजेता धामणियां को इकोतर सो का इनाम दिया गया।
40 टीमों ने लिया भाग 7 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रविवार समापन समारोह आयोजित किया गया । समापन समारोह के मुख्यं अतिथि शंकरा राम व अध्यक्षता किसना राम राव विषिष्ट अतिथी हनुमानजी प्रसाद राव,साबुराम राव व शिया राम,प्रमसुख जागिड़ के आतिथ्य में हुआ। अतिथियों का स्वागत नवयुवक म़डल के सदस्य माहवारी सैन ,प्रमसुख राव ,ओमप्रकाश राव,विष्णु सैन , पुखराज मेघवाल,ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।इस टूर्नामेंट में कुल 40 टीमों न भाग लिया। फाइनल मैच जारोडा़ व चारभुजा धामणियां के बीच खेला गया, जिसमें जारोडा़ की टीम विजयी रही।
