राष्ट्रीय स्तर की परीक्षायों पर फिलहाल रोक लगी रहने की की मांग

राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी युथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल व अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर जेईई व नीट की परीक्षायों को स्थागित करने की।मांग की है। गंगवाल व अग्रवाल ने लिखे पत्र में बताया कि देश में कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं जिनमें भारी संख्या में परीक्षार्थी भाग लेते हैं और उन्हें मजबूरन सरकार के फरमान के चलते अपने जान और जहांन को जोखिम में डालकर परीक्षायों में भाग लेना पड़ सकता है जो कि इस महामारी के बीच कोरोना की कड़ी को तोड़ने के लिए सरकारी एडवाइजरी के ख़िलाफ़ कदम होगा क्योंकि आईसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक कोरोना महामारी का बचाव सामाजिक दूरी की पालना करना ही माना गया है। ऐसे में सभी परीक्षा केंद्रों पर भारी परीक्षार्थियों का जमावड़ा रहेगा जो कि उनके जीवन के साथ खिलवाड़ है। पत्र में उल्लेख किया गया कि जब तक कोरोना वैक्सीन का इज़ाद नहीं हो जाए तब तक सख्ती से आईसीएमआर द्वारा जारी कोरोना से बचाव की गाइडलाइन की अक्षरशः पालना की जानी चाहिए। मांग करने वालों में कमल गंगवाल व विकास अग्रवाल सहित शैलेश गुप्ता, अनुपम शर्मा, मनीष सेन, प्रेम सिंह गौड़, शरद कपूर, संयम गंगवाल, मो. हनीफ अंसारी, सुदेश पाटनी, कपिल सारस्वत, संजय बाकलीवाल आदि हैं।
सीए विकास अग्रवाल
पूर्व जिलाध्यक्ष
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ
9829525678 (मो.)

error: Content is protected !!