आज दिनांक 31 अगस्त 2020 को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश आह्वान पर पूरे राजस्थान में बिजली के बढे बिलों को लेकर प्रदर्शन किए गए
इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर के सभी मंडलो ने जिलाध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा के निर्देशानुसार हल्ला बोल अभियान के अंतर्गत भाजपा द्वारा कांग्रेस सरकार द्वारा बिजली बिलों में फ्यूल चार्ज, स्थाई शुल्क में वृद्धि ,अघोषित बिजली कटौती व अवैध टब्त् द्वारा उपभोक्ताओं की प्रताड़ना के विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत झलकारी बाई मंडल द्वारा नाका मदार स्थित विद्युत विभाग कार्यालय पर,आर्य मंडल द्वारा हजारीबाग स्थित विद्युत विभाग कार्यालय पर,आदर्श मंडल द्वारा परबतपूरा स्थित विद्युत विभाग कार्यालय पर, बजरंग मंडल द्वारा माकड़वाली रोड स्थित विद्युत विभाग कार्यालय पर, दाहरसेन मंडल द्वारा वैशाली नगर रोड स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय, पृथ्वीराज मंडल द्वारा पावर हाउस हाथी भाटा स्थित विद्युत विभाग कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा
सभी भाजपा नेता, मंडल अध्यक्ष सहित क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता विद्युत निगमों के कार्यालयो के बाहर काला मास्क ,काला फेस कवर , काली पट्टी पहन कर सरकार के खिलाफ धरना दिया
सभी मंडलों के नजदीकी विद्युत निगम कार्यलय पर भाजपा नेता ग्म्छध्श्रम्छध्।म्छ को गत 4 माह के बिजली बिल माफी, 5 बार फ्यूल चार्ज के द्वारा बिलो में बढ़ोतरी व स्थाई शुल्क वृद्धि वापसी ,अगस्त माह में बगैर मीटर रीडिंग के ही उपभोक्ताओं को मनमाफिक बिल देने ,सरचार्ज के रूप में 1हजार 40 करोड़ का अतिरिक्त भार डालने ,प्रत्येक उपभोक्ताओं पर 500 से 2000 रुपये प्रतिमाह का अतिरिक्त भार डालने आम उपभोक्ताओं पर अवैध टब्त् द्वारा वसूली व बिजली कटौती के विरोध में ज्ञापन दिया व देश में सबसे महंगी बिजली राजस्थान में क्यों है इसका जवाब भी राजस्थान सरकार से मांगा
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष प्रियशील हाड़ा ने कहा कि निकृष्ट कांग्रेस सरकार के विरोध में किये जा रहे हल्ला बोल के तहत आमजन की आवाज को बहरी राजस्थान सरकार तक पहुँचने का काम किया जा रहा है
आज प्रदेश मे किसान सोच रहे है फसल कैसे बचाएंगे,
बेरोजगार सोच रहे हैं पैसे कैसे कमाएंगे,
आमजन सोच रहे हैं बिजली का बिल कैसे भरेंगे, घर कैसे चलाएंगे ,कांग्रेस ने सत्ता में आते ही 10 दिनों के भीतर संपूर्ण किसान कर्जमाफी, संविदाकर्मियों को नियमित करने और युवाओं को 3500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने जैसे अनेकों वादे जनघोषणा पत्र के माध्यम से किए गए, लेकिन हर वादा कपोल कल्पित साबित हुआ है ,
राजस्थान सरकार ने प्रदेश की जनता को उसके हाल पर छोड़ दिया गया है,कोरोना संकट के बाद भी बिजली दर मे हर दिन बढ़ोतरी होती जा रही गहलोत सरकार मे अगर थोड़ी भी ईमानदारी और संवदेनशीलता बची है तो आपने किसानों व जनता से जो वादे किये थे उनको पूरा करने को लेकर और आगे का क्या रोड़मैप है इसका श्वेत पत्र जारी करना चाहिए
आज के प्रदर्शनों मे दक्षिण विधयिका व प्रदेश प्रवक्ता अनिता भदेल,पूर्व शहर जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव, महामंत्री सम्पत सांखला,रमेश सोनी,आनन्द सिंह राजावत,जयकिशन पारवानी,मण्डल अध्यक्ष महेंद्र जादम ,दीपेंद्र लालवानी ,प्रकाश बंसल, मोहन लालवानी, अटल शर्मा, हेमंत सांखला,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह राठौड़,आई टी संयोजक हेमन्त सुनारीवाल,घीसू गढ़वाल,प्रभा शर्मा,रंजन शर्मा,राजेश शर्मा,के के त्रिपाठी,प्रकाश मेहरा,भारती श्रीवास्तव, अनिल नरवाल, राजू साहू,धर्मपाल जाटव, राजेन्द्र राठौड़,योगेश शर्म,सीमा गोस्वामी,वनिता जैमन,श्वेता शर्मा,
शैलेंद्र सिंह ,अंकित डांगोरिया, गोविंद लखन वीरेंद्र बंजारा, प्रदीप सोनी आदि उपस्थित रहे
अनीश मोयल
मीडिया प्रभारी
भारतीय जनता पार्टी अजमेर शहर