बेरोजगार दिहाड़ी मजदूरों को व अन्य असहायों को प्रत्तिदिन अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन के चेयरमेन बाबूलाल साहू के संयोजन में शुद्ध एवम सात्विक भोजन जिसमे श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की सदस्याओ का सहयोग है को टोकन मनी मात्र पांच रुपये में अजमेर शहर के ऐसे स्थानों पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है जहां अल सुबह मजदूर रोजगार एवम दिहाड़ी के लिए एकत्रित होते है लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना काल के कारण इनमें से अधिकांश व्यक्तियों को काम नही मिल पा रहा है
कार्यक्रम संयोजक अन्नपुर्णा सेवा फॉउंडेशन के चेयरमैन बाबूलाल साहू ने बताया कि विगत दिनों से सोशियल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर चलाई गई अनूठी भोजन सेवा को चहुँओर से व्यापक समर्थन मिल रहा है व इस सेवा की प्रशंसा हो रही है जिसमे श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर द्वारा सहयोग कर उत्साह बढ़ाया जा रहा है आज की भोजन सेवा में भामाशाह के रूप में जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता सूर्यप्रकाश गोड ने अपने विचार व्यक्त करते हुवे कहा कि जरूरतमन्दों को समय पर भरपेट भोजन कराकर अपने पुण्य का संचय किया जा सकता हे
अन्नपुर्णा सेवा फॉउंडेशन के चेयरमैन बाबूलाल साहू ने बताया कि उनकी टीम द्वारा प्रत्तिदिन अजमेर शहर के विभिन्न स्थानों जिसमे वैशालीनगर, डिग्गी बाजार,फाई सागर रोड़ व भजनगंज आदि है जिसमे प्रतिदिन दिहाड़ी की तलाश में आने वाले कई ऐसे मजदूर रह जाते है जिनको रोजगार नही मिलने के कारण निराश होना पड़ता है को मिष्ठान व फल युक्त सब्जी पूड़ी नमकीन आदि थाली में सजाकर ससम्मान दी जा रही है व टोकन के रूप में मात्र 5 रुपया स्वेच्छा से देने वालो से लिया जा रहा है ।
इस अवसर पर लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी, अन्नपूर्णा सेवा फॉउंडेशन के संस्थापक बाबूलाल साहु,समाजसेवी श्रीमती कमलेश राकेश पालीवाल, श्री दिगम्बर जैन महासमिति युवामहिला संभाग की अध्यक्ष मधु पाटनी
सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र याग्निक,डॉक्टर राहुल गर्ग,हरिओम साहू,गणेशकुमार साहू,संगीता बंजारा,मोहनसिंह पटेल,सुनीलकुमार सैनी, शंकर साहू,भोला शंकर आदि ने सेवा मे सहयोगी रहे
बाबूलाल साहू
चेयरमैन
अन्नपुर्णा सेवा फाउंडेशन
