शेखजादा जीशान चिश्ती को सामाजिक समन्वय संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र

गरीब नवाज सूफी मिशन सोसाइटी के संस्थापक मरहूम हाजी शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती के द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुए उनके पुत्र शेखजादा जीशान चिश्ती को सामाजिक समन्वय संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र देते हुए जुल्फिकार चिश्ती के कार्यों की सराहना की गई तथा उनकी मग फिरत की कामना की इस मौके पर दरगाह उप अधीक्षक रघुवीर शर्मा दरगाह थाना प्रभारी रविंद्र सिंह हाडा ने उनके पुत्र को सम्मान पत्र सौंपा

error: Content is protected !!