दुर्गेश आचार्य की सेवा भावना मिशाल बनी

मोक्ष धाम मार्ग को दुरुस्त करवा दिया मानवीय संवेदना का परिचय*

जैसलमेर बहुत कम लोग होते है जो जन हितार्थ और निस्वार्थ सेवा के रास्ते
को अपना धर्म समझते है।।ऐसे काम कर देते है जिससे अनगिनत लोगो को सुविधा
मिल जाती है।ऐसे ही युवा पार्षद और एडवोकेट दुर्गेश आचार्य ने अपनी
निस्वार्थ सेवाभाव से सबके दिलों में छा गए। जैसलमेर शहर के गड़ीसर की
आगोर से सट्टे सभी समाजों के मोक्षधाम बने है।जिसका मुख्य मार्ग अंबेडकर
पार्क के सामने से जाता है।
यह मार्ग अंतिम मोक्षधाम तक इतना खराब था कि
शव यात्रा में शामिल लोग आसानी से चल नही पाते।कहने को मोक्षधाम रोड सिटी
पार्क से लगती करीब चालीस फीट चौड़ी है।मगर लगभग एक किलोमीटर लंबी यह रोड
पिछले कई वर्षों से झाड़ियों इस कदर अट्ट गई कि दो व्यक्ति इस रोड से नही
निकल पाते।साथ ही शहर भर का मलबा ट्रेक्टर चालक यही सड़क के किनारों पे
डालते।मलबे के ढेरों और झाड़ियों का शिकार यह रोड हो गई।।इस रोड पर सभी
समाजों के मोक्षधाम स्थित है।शव यात्रा में आने वाले लोगो को बड़ी परेशानी
का सामना करना पड़ता था।नगर परिषद में शहर भर से करीब चालीस पार्षद
है।लगभग हर पार्षद इस रोड से गुजरे है।मगर इस समस्या को देखकर भी अनदेखी
करते रहे।नतीजन न तो कभी नगर परिषद ने न कभी पार्षदों ने इस मार्ग को
दुरुस्त करने में रुचि दिखाई।।इस युवा पार्षद को भी इस मार्ग पर आना
हुआ।इस मार्ग की बदतर स्थिति देख इनका मन व्यथित हो गया।।इन्होने मन बना
लिया कि इस मार्ग का दुरुस्तीकरण करेंगे।।उन्होंने अपने मन की बात आयुक्त
फतेह सिंह मीणा, सभापति हरिवल्लभ कल्ला और उप सभापति खीम सिंह राठौड़ को
बताई।।चाहते तो दुर्गेश इस मार्ग की सफाई और दुरुस्तीकरण का ठेका खुद ले
सकते थे या अपने किसी व्यक्ति को दिला सकते थे मगर उन्होंने इस नेक कार्य
के लिए स्वयं जिम्मेदारी लेकर नगर परिषद से जे सी बी की मांग की।।दुर्गेश
ने अलसुबह जे सी बी और सफाई निरीक्षक चुनाराम चौधरी के साथ मोक्ष मार्ग
पहुंच अपने कार्य को अंजाम तक पहुंचाने की चुपचाप शुरुआत की।दिन भर बिना
खाये पिये इस कार्य मे लगे रहे।।शाम होते होते यह मार्ग झाड़ियों और मलबे
से मुक्त हो गया।।कहने को साधारण काम दिखता है मगर सेवा कार्य करने की
इच्छा शक्ति,भावना,और जज़्बा दुर्गेश ने दिखाया कोई जन प्रतिनिधि नही दिखा
पाया। दुर्गेश के सेवा कार्य की हर कोई तारीफ कर रहा है।।हजारों लोगों के
साथ अंतिम यात्रा पर जाने वाले व्यक्ति के लिए मोक्ष मार्ग सुगम कर
दिया।।

error: Content is protected !!