अजमेर। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के तत्वाधान में गुरूवार 01 अक्टूबर को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ डी.पी. जारोली और पूर्व विधायक डाॅ श्रीगोपाल बाहेती ने वरिष्ठ साहित्यकार एवं बोर्डकर्मी उमेश कुमार चौरसिया की बाल साहित्य की नयी कृति ‘बच्चों के प्रेरक बापू‘ का विमोचन किया। इस पुस्तक में गांधीजी के जीवन के 118 प्रसंगों को सरल भाषा में प्रस्तुत किया गया है। ये सभी प्रसंग बच्चों को जीवनमूल्यों की प्रेरणा देने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि उमेश कुमार चौरसिया की अब तक 22 नाट्यकृतियां, एक बाल उपन्यास और 10 से अधिक संपादित व अन्य कृतियां प्रकाशित हुई हैं।
बोर्ड अध्यक्ष डाॅ डी.पी.जारोली ने कहा कि महात्मा गांधी ने जो भी कहा उसे पहले अपने जीवन में पूर्णतः अपनाया। सत्य और अहिंसा का कठोरता से पालन करने वाले गांधीजी का सरल और त्यागपूर्ण जीवन से प्रेरणा लेकर बच्चे अपना जीवन श्रेष्ठ व सार्थक बना सकते हैं। यह पुस्तक भी बच्चों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। समिति के संयोजक व पूर्व विधायक डाॅ श्रीगोपाल बाहेती ने कहा कि वर्तमान समय में गांधीजी का जीवन सर्वाधिक प्रासंगिक है इसलिए गांधीजी के जीवन और संदेशों का अधिकाधिक प्रसार किये जाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर राजेन्द्र गोयल, सौरभ बजाड़, उमेश शर्मा, राजेन्द्र पारीक एवं मोहनसिंह रावत इत्यादि भी उपस्थित थे।