केकडी 4 अक्टूबर(पवन राठी)
केकड़ी क्षेत्र में कोरोना का कहर लगातार जारी है रविवार को फिर आए आठ पॉजिटिव जिनमें 7 केकड़ी शहर के खाई गढ़ से 30 वर्षीय व 60वर्षीय महिला तथा 61 वर्षीय पुरुष, कल्याण कॉलोनी से 45 वर्षीय महिला,आदर्श कॉलोनी से 38 वर्षीय महिला व 40 वर्षीय पुरुष,गुजरवाड़ा केकड़ी से 32 वर्षीय पुरुष तथा ग्रामीण क्षेत्र के गणेशपुरा सरवाड़ से 39 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
राजकीय चिकित्सालय के उप नियंत्रक डा डीडी गुप्ता ने बताया कि रविवार को 12 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए