घर घर जाकर लुभाया वोटर्स को
केकड़ी 5 अक्टूबर(पवन राठी)पंचायत राज 2020 चुनावो के तहत सावर पंचायत समिति की 21 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंचों के लिए 6 अक्टूबर को मतदान होना है।
चुनाव से पूर्व उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए घर घर जाकर
वोटर्स की मान मनुव्वल की।
सावर पंचायत समिति क्षेत्र में30474 पुरुष29996 महिलाओं सहित कुल60470 वोटर्स अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।इनमे से आलोली आमली गुलगाव सावर पिपलाज एवम कालेडा कंवरजी पंचायतों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है।
21 सरपंचों के पदों के लिए अनेको उम्मीदवारो ने ताल ठोक रखी है।सबसे ज्यादा उम्मीदवार बाढ़ का झोंपड़ा में 14 है जबकि सबसे कम 2 उम्मीदवार पिपलाज में है।
गांवों की सरकार चुनने की कड़ी में मंगलवार को मतदान के तुरंत बाद ही मतगणना होगी तब ही पता चल पायेगा की विजय श्री किसका वरण करती है और किसके अरमानो पर पानी फिरता है।