लायंस सेवा सप्ताह के अंतिम दिन अशक्त गऊमाता की सेवा
अजमेर। लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर उदयपुर निवासी एमजेएफ लायन संजय जी भंडारी द्वारा दिये गए निर्देश की अनुपालना करते हुवे लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा “लायंस सेवा सप्ताह” बहुत ही हर्षोल्लास से मूक पशु पक्षियों,
वृद्धजनों,रोगियों एवम स्लम एरिया में रहने वाले जरूरतमन्दों की सेवा करके मनाया गया।
आज सेवा सप्ताह के अंतिम दिन नागफानी स्थित आनंद गोपाल गऊशाला की तीन सौ अशक्त गऊ माताओं को क्लब के निवर्तमान संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय, लायन प्रियंका विजयवर्गीय एवम लायन नीलेश अग्रवाल के सहयोग से हराचारा अर्पित किया गया।
क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि सेवा की इस श्रृंखला में पीड़ित रोगियों के उपयोग हेतु कार्यक्रम संयोजक लायन मुकेश कर्णावट,क्लब सचिव लायन रूपेश राठी,क्लब के पूर्व कोषाध्यक्ष लायन विष्णुप्रकाश पारीक,अध्यक्ष लायन संदीप गोयल के सुपुत्र नमित गोयल सहित क्लब परिवार के सदस्यो ने मित्तल हॉस्पिटल में स्वेच्छिक़ रक्तदान शिविर व लायंस भवन में अजमेर लायंस के तत्वावधान में राक्तदान शिविर लगाकर रक्त जनाना होस्पिटल के ब्लड बैंक में जमा कराया गया,इसी प्रकार अजमेर के प्राचीन राजकीय विद्यालय मोनिया इस्लामिया स्कूल में विद्यार्थियों व स्टाफ के लिए पेडल सेनिटाइजर मशीन भेंट की गई। सेवा के इसी क्रम में घाटीवाला बालाजी पर आने वाले साधु,भिक्षु,दर्शनार्थियों आनासागर झील का अवलोकन करने के लिए आने वाले दर्शनार्थियों,
दरगाह जियारत करने के लिए आने वाले व्यक्तियों जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के बाहर मौजूद व्यक्तियों व खानाबदोशों को फ़ूड पैकेट्स वितरित किये गए। क्लब द्वारा ग्रामीण व स्लम एरिया के जरूरतमन्दों को वस्त्र सेवा नियमित दी जा रही हैं इस क्षेत्र में ग्राम रूपनगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया में एक बीस व्यक्तियों को वस्त्र सेवा देकर खुशियां दी गई। इसी प्रकार जय अम्बे सेवा समिति द्वारा संचालित वृद्ध एवम अशक्त आश्रम में जीवन व्यतीत कर रहे बुजुर्गों का सम्मान करते हुए फल फ्रूट्स खाद्यसामग्री व रोजमर्रा के कार्य मे आने वाली आवश्यक दवाइया प्रदान की गई।
जरूरतमंद बालिका को स्वरोजगार हेतु पेडल सिलाई मशीन भेंट की गई। क्लब सचिव लायन रूपेश राठी ने बताया कि सेवा सप्ताह के दौरान अशक्त गऊमाताओ को नियमित हराचारा अर्पित किया गया। आमजन को जागरूक करने हेतु महिला सशक्तिकरण व जल संरक्षण पर सेमिनार वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से आयोजित कर पत्रक वितरित किये गए।
सेवाकार्य में क्लब सचिव लायन रूपेश राठी,
समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,पूर्व प्रान्तपाल लायन सुधीर सोगानी,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन शिखा सोगानी,लायन प्रियंका गोयल,लायन अतुल मधु पाटनी,श्री ओमप्रकाश जी शर्मा,श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति के सेवाकार्य के सहयोगी श्री पदमकान्त जी जैन, निवर्तमान संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय,लायन प्रियंका विजयवर्गीय लायन नीलेश अग्रवाल आदि का सहयोग रहा। सेवाकार्य में क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल, सचिव लायन रूपेश राठी,कोषाध्यक्ष लायन शिवप्रसाद सोनी, संम्भागीय अध्यक्ष लायन नरपतराज भंडारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन,लायन स्नेहलता शर्मा,लायन राकेश पालीवाल,लायन अतुल पाटनी, लायन मधु पाटनी,लायन मुकेश कर्णावट,लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय, लायन महेंद्र जैन,लायन विष्णुप्रकाश पारीक,लायन अनिलकुमार छाजेड,लायन हेमंत गट्टी,लायन सुधीर मूंदड़ा आदि मौजूद रहे।
लायन संदीप गोयल अध्यक्ष
लायन रूपेश राठी सचिव