लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन संजय जी भंडारी के द्वारा दिये गए निर्देशों के अंतर्गत आज सेवा सप्ताह के अंतिम दिन 8 अक्टूबर को गायो को चारा खिलाया गया एवम पक्षियों हेतु कबूतर शाला में चुग्गा डलवाया गया
क्लब अध्यक्ष लायन डॉक्टर मंजुला जैन ने
बताया कि इस अवसर पर प्रतीक जैन ने सेवाकार्य में सहयोग किया व अपने अनुभव बताते हुवे इस सेवा को श्रेष्ठ बताया
लायन डॉक्टर मंजुला जैन
अध्यक्ष