अजमेर/11 अक्टूबर।
विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने रविवार को नो लाख की राषि से क्षेत्र में दो स्थानों पर विकास कार्यो का शुभारम्भ किया। देवनानी ने बताया कि उनके विधायक कोष से वार्ड एक में सुंदर नगर काॅलोनी में रामदेव मंदिर के पिछे लोहार बस्ती के पास वाली कच्ची सड़क के निर्माण हेतु 6.25 लाख रूपये स्वीकृत किये गये थे तथा काजीपुरा गांव में स्थित सामुदायिक भवन के बाहर के कच्चे आंगन में फर्ष के निर्माण हेतु 3 लाख की राषि स्वीकृत की गई थीं।
देवनानी ने रविवार को क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में इन दोनों कामों के निर्माण कार्य की विधिवत पूर्जा अचर्ना के साथ शुरूआत की। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने उनका हर्षोल्लास से अभिनन्दन किया।
विकास कार्यो के शुभारम्भ के अवसर पर श्यामसुन्दर जोषी, दिनेष खण्डेलवाल, राहुल जयसवाल, दिलीपसिंह नरूका, प्रकाष शर्मा, भावेष, अनुपम गोयल, कल्याणसिंह, बुधा पटेल, देबी नम्बरदार, गोपीजी, लाडूूजी, रमेष पण्डित, केषा आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
