अजमेर। स्वतंत्रता सैनानी स्वर्गीय कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 106 वीं जयंती समारोह के अवसर पर उनकी स्मृति में नयी प्रिटिंग मशीनों का शुभारम्भ समारोह 18 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे आम्रपाली सर्किल वैशाली नगर जयपुर स्थित दैनिक नवज्योति के नवनिर्मित भवन परिसर में होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री लालचंद कटारिया, सूचना जन संपर्क मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह, नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल व पूर्व सांसद श्री रामदास अग्रवाल को आमंत्रित किया गया है।