टंडन कॉर्डिनेशन कमेटी के सदस्य मनोनीत

अजमेर। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश टंडन को बार कोंसिल ऑफ राजस्थान ने राज्य सरकार के साथ समन्वय के लिये राज्य स्तरीय कॉर्डिनेशन कमेटी का सदस्य मनोनीत किया है। बार कोंसिल ऑफ राजस्थान ने अपने 14 सदस्यों के साथ जयपुर बार और अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को भी कमेटी में सदस्य बनाया है। यह पहला अवसर है जब बार कोंसिल ने जिला अध्यक्षों को भी समिति में जगह दी है। मनोनीत सदस्य राजेश टंडन ने बताया कि जल्द ही समिति की बैठक होगी, जिसमें किशनगढ में पारित सभी 11 प्रस्तावों के क्रियान्वयन के लिये कार्य योजना तैयार की जायेगी।
error: Content is protected !!