मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ,चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को अजमेर शहर कांग्रेस के नेताओ ओर पूर्व पार्षदों ,कार्यकर्ताओं से संकलित किये विचार विमर्श अनुसार अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जेन की तत्काल प्रभाव से नगर निगम -अजमेर चुनाव प्रक्रिया ओर शहर कांग्रेस की समस्त गतिविधियों से दुर करने ,वंचित करने की माँग की हे । अजमेर शहर कांग्रेस के निवर्तमान महामन्त्री
ललित भटनागर ने प्रदेश नेताओ को भेजे पत्र में आगाह किया हे कि संगठन की एक जुटता तभी रह सकती हे जबकि चुनाव में कार्यकर्ताओं को वरीयता मिलेगी जब कि विजय जेन की कार्यशेली से कार्यकर्ता संगठन ओर चुनाव प्रक्रिया से दुर हो जाएगा ,कट जायेगा ।अजमेर कांग्रेस जनो ने शहर के वरिष्ठ नेता गोपाल बाहेती ,ललित भाटी , राजकुमार जयपाल
महिंदर सिंह रलावता ,हेमेंत भाटी आदि नेताओ की अगुवाई में वरिष्ठ एवं युवा नेताओ की चुनाव संचालन के लिये एक सर्वमान्य समवन्य समिति की माँग की ।जिससे एकता के साथ सामूहिक टीम भावना क़े साथ bjp को परास्त कर सकेंगे ।
ललित भटनागर ने प्रदेश नेताओ को अवगत कराया कि विजय जेन अपने कार्यकाल में एक दर्ज़न सभी छोटे बड़े चुनाव में केवल हार का सामना किया हे जो की उनकी विफलता दर्शाता हे। ।
ललित भटनागर ने बताया की रघु शर्मा का उप चुनाव प्रदेश कांग्रेस ने सचिन पायलट ओर प्रमोद भाया की अगुवाई में था जो परिणाम था उसमें विजय जेन खुद को इस जीत का हीरो मान बाक़ी कांग्रेसजनो का अपमान कर रहे हे ।
नगर निगम अजमेर के चुनावों के लिये विजय जेन बिना शहर कार्यकारिणी के सभी सरकारी ओर प्रशासनिक
कार्यक्रमों में बाहरी ओर नये लोगों क़ो भेज कांग्रेस संगठन की बखिया उधेड़ रहे हे घोषित कार्यकारिणी का दस प्रतिशत पदाधिकारी ही बेठको में सम्मिलित हुआ करते हे बाक़ी के वो लोग हुआ करते हे जो विजय जेन क़ी रक्षा ओर समर्थन के लिये बुलाये जाते हे ।
निवर्तमान महामन्त्री ललित भटनागर ने बताया की संगठन कितना लाचार ओर प्रभावहीन हे कि आज तक ना तो कार्यसमिति की बेठक कर पाया ना ही बूथ लेवल तक सही वास्तविक इकाई तक गठन नहीं कर सके ओर डी सी सी से प्रत्येक कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाये जाने का वादा अध्यक्ष डे कर संगठन में निचले लेवल तक मतभेद आक्रोश पेदा कर रहे हे
निवर्तमान महामंत्री ललित भटनागर ने बतोर डी सी सीं अध्यक्ष विजय नकारा साबित हुए तभी तो ज़िला प्रशासन ने डी सी सी ना तो जनहित पर कोई निर्णय करवा पायी हे ना ही कार्यकर्ताओं के कामों को अंजाम दे पायीं हे संगठन की कितनी बड़ी लाचारी हे वो नगर निगम नेता प्रतिपक्ष
की नियुक्ति करवा सका ना ही मेयर धर्मेन्द्र गहलोत की बी टीम बने कांग्रेसी पार्षदों पर लगाम कस पाया ।
प्रभारी महासचिव अजय माकन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ओर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंघ डोटासरा से जल्दी ही एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल जिसमें डी सी सी के निवर्तमान पदाधिकारी ,अग्रिम संगठन के पूर्व अध्यक्ष,पूर्व पार्षद का दल मिल कर अजमेर निगम चुनाव के लिये प्रदेश के सभी नेताओ क़ो आगाह करेगा कि जल्दी ही समवन्य समिति बना विजय जेन की गतिविधियों
को रोक लगा अजमेर निगम चुनावी प्रक्रिया चालू क़ी जाए ।
ललित भटनागर