अजमेर ! 2/11/20 ! सोमवार! वैशाली नगर जनता काँलोनी स्थित हेमु कालानी उधान मे गंदगी का आलम हो रखा है ! द स्मार्ट अजमेरियन के अध्यक्ष सोना धनवानी ने बताया कि हेमु काँलानी उधान मे गंदेगी फैली हुई है , कीटेली झाडीया व लाइटे खराब हो रखी है ! पुरे पाँच साल से गंदगी फैली हुई है जब पार्षद चुनाव नजदीक है तो उधान मे काम हो रहा है ! वो भी बहुत धीमे गति से चल रहा है ! सोना धनवानी ने जल्द से जल्द उधान का काम पुरा करने की मांग की है ताकि आम जनता को सुविधा मिल सके
