डॉं. सुनील लारा के नेतृत्व में संभागीय आयुक्त को ज्ञापन

आज दिनांक 03 नवम्बर 2020 ( ) भारतीय युवक कांग्रेस के प्रदेष महासचिव डॉं. सुनील लारा के नेतृत्व में निजी स्कूलों द्वारा अपनी मनमानी के चलते आर.टी.ई. के तहत विद्यालय में प्रवेष नहीं देने बाबत् माननीय संभागीय आयुक्त महोदय जिला अजमेर को ज्ञापन सौप कर कार्यवाही की मांग की गई।
डॉ. सुनील लारा ने बताया कि संस्कृति द स्कूल, जनाना रोड, घूघरा में स्थित है। यह विद्यालय अनिवार्य षिक्षा अधिनियम 2009 के तहत रजिस्टर्ड है। उक्त विद्यालय में पिछले कुछ वर्षो से आर.टी.ई में आवेदन करने वाले छात्रों को प्रवेष नहीं दिया जा रहा है। इस हेतु 15 दिवस पहले माननीय जिला कलेक्टर महोदय एवं अजमेर षिक्षा अधिकारी श्रीमान् देवीसिंह कच्छावा को भी अवगत करा दिया गया था लेकिन उसके बावजूद भी आज दिवस तक स्कूल पर ना तो कोई कार्यवाही हुई और ना ही प्रवेष से सम्बन्धित कोई सूचना जारी की गई। स्कूल प्रषासन द्वारा अभिभावकों को गुमराह कर एवं अन्य कारणों से आवेदन में बिना कुछ कमी बताये पोर्टल पर आवेदन निरस्त कर दिया जाता है और उस निरस्त आवेदन में कोई ठोस कारण ना बताकर अन्य कारण बताकर फार्म निरस्त कर दिया जाता है। इस वर्ष भी इन्होने यही प्रकिया अपनाई एवं विद्यालय द्वारा राज्य सरकार की योजना का क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा है। जबकि राज्य सरकार द्वारा निजी विद्यालयों में आर.टी.ई. के तहत 25 प्रतिषत पात्र छात्रों को प्रवेष देना अनिर्वाय है।
ज्ञापन मांग की गई कि उक्त विद्यालय पर उचित कार्यवाही करने की मांग की गई व प्रवेष की प्रकिया शुरू कराने के लिए निवेदन किया गया। अगर जल्द ही उक्त मांगो को पूरा नहीं किया गया तो यूथ कांग्रेस संस्कृति द स्कूल व अन्य निजी विद्यालयों पर राज्य स्तर पर प्रदर्षन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्कूल प्रषासन की होगी।

error: Content is protected !!