देवनानी ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में किया जनसम्पर्क

अजमेर, 24 नवम्बर। विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी उनके विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हाथीखेड़ा, अजयसर व माकड़वाली से पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्य के चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सघन जनसम्पर्क किया। उन्होंने इस दौरान क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर आयोजित नुक्कड़ सभाओं व बैठकों में भाजपा के शासन में क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यो की जानकारी देते हुए कांग्रेस सरकार की नाकामियां गिनाई तथा विकास के लिए भाजपा प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की।
देवनानी ने ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अशोक गहलोत की सरकार ने पिछले दो बजट में पंचायतराज संस्थाओं के घोषित बजट पर भी कैंची चलाकर पंचायतों को पंगु बना दिया जिसके कारण इनके दो वर्ष के शासन में ग्रामीण क्षेत्रों का विकास ठप्प हो गया है। किसानों का कर्जा माफ करने व बेरोजगारों को भत्ता देने जैसे कई चुनावी वादों से मुहं मोड़कर कांग्रेस ने जनता के साथ छलावा किया। प्रदेशवासी महंगी बिजली व पानी की समस्या से जूझ रहे है। अपराधियों के हौंसले बुलन्द है तथा आमजन का जीवन दूभर हो गया है। कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के कारण आज राजस्थान ही नहीं पूरे देश में जहां पर भी कोई चुनाव हो रहे है इन्हें हार का सामना करना पड़ रहा है।
देवनानी ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी हार के डर से पंचायतों के परिसीमन का बहुत गंदा खेल खेला है परन्तु अब जनता पंचायतराज चुनाव में इसका मुहंतोड़ जवाब देगी। देश व प्रदेश की तरह अजमेर जिले में भी हर तरफ भाजपा के पक्ष का ही माहौल नजर आ रहा है तथा इस बार भी पंचायतों व जिला परिषद में भाजपा का ही बोर्ड बनेगा। जनसम्पर्क के दौरान ग्रामवासियों ने विधायक देवनानी व भाजपा प्रत्याशियों को साफा बंधाकर व गुड़ से तोल कर उनका अभिनन्दन किया।
देवनानी ने ग्राम पंचायत अजयसर से पंचायत समिति सदस्य हेतु भाजपा प्रत्याशी फरजाना व जिला परिषद सदस्य हेतु प्रत्याशी मेघना कलोसिया के समर्थन में ग्राम अजयसर व खरेखड़ी में जनसम्पर्क किया। इसी प्रकार माकड़वाली पंचायत से भाजपा प्रत्याशी अरूणा टांक व हाथीखेडा से गुलाबसिंह तथा जिला परिषद सदस्य हेतु प्रत्याशी ओम प्रकाश भडाणा के समर्थन में ग्राम माकडवाली, लोहागल, हाथीखेड़ा, बोराज व काजीपुरा में सघन जनसम्पर्क किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने हाथीखेड़ा पंचायत क्षेत्र में आने वाले कीर्ति नगर, स्वास्तिक नगर, वर्धमान नगर, विनायक नगर, राज काॅलोनी, चामुण्डा काॅलोनी, गोटा काॅलोनी सहित फाॅयसागर रोड पर स्थित विभिन्न काॅलोनियों में भी सम्पर्क कर भाजपा प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की।
इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रत्याशियों के अतिरिक्त भाजपा शहर जिला महामंत्री रमेश सोनी, मंत्री राजकुमार ललवानी, राजेश शर्मा, मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र जादम, सीताराम शर्मा पूर्व पंचायत समिति सदस्य महेन्द्र सिंह रावत, शंकर सिंह रावत, दरियाव सिंह, लोकेन्द्र सिंह व तारा सिंह रावत, शक्ति सिंह कच्छावा, विनितसिंह मोनू, गोविन्द तेली, हनुमान महाराज, भंवरसिंह चैहान, जवाहर, हंसराज, सूरजसिंह, महासिंह रावत, जयसिंह रावत, मनोहर सिंह, विजय सिंह, देबीसिंह, गोपाल सिंह, कल्याणसिंह, मीनूसिंह, कानसिंह, रामलाल गुर्जर, रामकरण गुर्जर, भगवान सिंह, मुकेश नाथ, जस्साराम गुर्जर, सोमवीर सिंह, धमैन्द्र सोनी, संजय शर्मा, मदनसिंह, मोहनसिंह, जीतासिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता थे।

error: Content is protected !!