एमसीसी इंडोर स्टेडियम के प्रबंधक प्रकाश तुनवाल का निधन

3/12/20 को सायँ 4 बजे स्थानीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में उपचाररत श्री प्रकाश तुनवाल (मामा) का निधन हो गया है, 72 वर्षीय श्री प्रकाश तुनवाल रैवेन्यू बोर्ड से सेवानिवृत होने के उपरांत इंडोर स्टेडियम के प्रबंधक के रूप में विगत कई वर्षों से सफलता पूर्वक संचालन कर रहे थे, विविध खेलों की प्रतियोगिताओं के संचालन में भी श्री तुनवाल के उचित प्रबंधन ने व्यवस्थाओं को काफी आसान कर दिया था

error: Content is protected !!