कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता व मानव अधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने सीवरेज लाइन डालने के नाम पर जनता के करोड़ों रुपए मिट्टी में मिलाने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस नेता शैलेश गुप्ता ने कहा कि अभी 1 वर्ष पूर्व वार्ड नंबर 2 की मुख्य सड़क जिस पर जनता की गाढ़ी कमाई के लाखों रुपए खर्च हुए थे। सड़क बनवाने के लिए सालों तक प्रशासन से मांग की गई तब तो वह सड़क बनी है और आज सीवरेज के नाम पर उस पूरी सड़क को खोद दिया गया वहीं रीजनल कॉलेज के सामने वाली मुख्य पुष्कर मार्ग अजमेर सड़क को भी सीवरेज के नाम से खोद दिया गया।
शैलेश गुप्ता ने गहरा रोष प्रकट करते हुए कहा कि यह संबंधित अधिकारियों की निकम्मेपन की परिकाष्ठा है जो समय पर काम नहीं करवाते, सड़कें बन जाती है। उसके बाद कभी सीवरेज के नाम पर ,टेलीफोन के लाइन डालने, बिजली की लाइन डालने,पानी की पाइप लाइन ,आदि के नाम पर सड़कें खोद दी जाती है सडक के बनने में तो बहुत समय लगता है खोदने में इनको कोई समय नहीं लगता। और जब वापस यह खोदते हैं तो उस सड़क को ऊबड़ खाबड़ छोड़ देते हैं। उस पर डामरीकरण भी नहीं करते हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। अगर अधिकारी सोच समझकर प्लानिंग से काम करें तो जनता के करोड़ो रूपये प्रति माह बच सकते हैं।