जो भीलवाडा माॅडल जोधपुर और जयपुर में लागू नहीं कर पाए उसे देश को क्यों देना चाहते हैं गहलोत

प्रो. वासुदेव देवनानी
जयपुर, 3 दिसम्बर।
प्रदेश में कोरोना से पीडित मरीजों के इलाज एवं कुप्रबंधन को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि स्वयं अपनी पीठ थपथपाने और केन्द्र को कोसने में अपना समय गंवाने की बजाए मुख्यमंत्री गहलोत पहले प्रदेश को बेहतर तरीके से संभाले और कोरोना से त्रस्त जनता की रक्षा कर उन्हें राहत दें। भीलवाडा माॅडल देश को देने का ज्ञान बांटने वाले गहलोत पहले उसे अपने गृह जिला जोधपुर और प्रदेश की राजधानी जयपुर में सख्ती से लागू करें।
देवनानी ने कहा कि गहलोत भीलवाडा माॅडल देश को देने का बार-बार राग अलापते हैं। इस मामले में ‘‘पर उपदेश कुशल बहुतेरे’’ नामक कहावत चरितार्थ होती है। गहलोत जिस माॅडल को देश को देने की पैरवी कर रहे है उसे स्वयं भी अब तक अपने गृह जिला जोधपुर और राजधानी जयपुर में तक लागू करने की हिम्मत नहीं कर पाए। कोरोना द्वारा जोधपुर, जयपुर सहित पूरे प्रदेश की जनता की हालात खस्ता करने वाली बात जगजाहिर है। समय पर मरीजों की जांचे तक नहीं हो पा रही है। अस्पतालों में आॅक्सीजन की कम के चलते लोग दम तोडते जा रहे हैं। कोरोना इस कदर कहर बरपा रहा है कि जनता को राहत देने में नाकाम राज्य सरकार को मरीजों के आंकडे तक छिपाने पड रहे हैं। भीलवाडा माॅडल को लेकर अपनी पीठ थपथपाने वाले पहले अपने पूरे राज्य में ही लागू करें उसके बाद देश को देने की बता करें।
देवनानी का कहना है कि जिन योजनाओं के माध्यम से वे जनता की थोथी वाहवाही लूट रहें है वेे सब केन्द्र सरकार के सहयोग दम पर ही संभव हो पाया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत लाखों लोगों को तीन माह की अग्रीम पेंशन देना, सामाजिक सुरक्षा की किसी भी सरकारी योजना के दायरे में नहीं आने वाले गरीब एवं जरूरतमंद लाखों लोगों को नगद सहायता इत्यादि केन्द्र सरकार के सहयोग का ही परिणाम है। केन्द्र द्वारा दिए पैसे के दम पर ही गहलोत प्रदेश में फूले फिर रहे हैं। देवनानी ने गहलोत से कोरोना से बदहाल जनता राहत देने और छोटे छोटे मुद्धों पर केन्द्र को कौसने की बजाए अपने प्रदेश को संभालने की सलाह दी है।

error: Content is protected !!