राजस्थान में विवाह कर आई एस सी, एस टी वी ओबीसी वर्ग की महिलाओं को, जिनका विवाह अपने ही वर्ग में हुआ है उनको राजस्थान में आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा हैं।
इसी मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी ने आज सम्भाग आयुक्त, ज़िला कलेक्टर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम अलग अलग आप पदाधिकारियों द्वारा एक ज्ञापन दिया गया।इस पर सम्भाग प्रभारी कीर्ति पाठक का कहना हैं, कि जब मायका और ससुराल दोनों एक ही आरक्षित वर्ग से है, वो विवाह के बाद राजस्थान की मूल निवासी है, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड,वोटर, आईडी, राशन कार्ड आदि जारी किए का चुके है,तो आरक्षण के लाभ से इनको वंचित रखने का क्या ओचित्य हैं?
आम आदमी पार्टी इन महिलाओं के हक की लड़ाई इनके आरक्षण मिलने तक जारी रखेगी। अन्यथा सड़कों पर उतर कर आन्दोलन करेंगे।
पार्टी अजमेर जिलाअध्यक्ष मीना त्यागी का कहना कि अन्य प्रदेशों और राजस्थान प्रदेश की महिलाओं के साथ ये दोगला व्यवहार क्यों? हम आरक्षण के लिए प्रयास रत महिलाओं के साथ खड़े हैं।
ऐसा ही एक ज्ञापन महिला अध्यक्ष पूजा तोलवनी ने भी अजमेर ज़िला कलेक्टर को दिया।
ज्ञापन देने वालों मे उतर विधानसभा उपाध्यक्ष अफाक अली, यूथ अध्यक्ष राजवीर,प्रथ्वी, प्रशान्त, अंकित शर्मा,प्रीतम,ऋचा भी मौजूद रहे।
मीना त्यागी
जिलाध्यक्ष
आम आदमी पार्टी
अजमेर।