सूफिया सूफी कल अजमेर से गुजरेंगी

गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाकर अजमेर का नाम अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित कर चुकी सूफिया सूफी कल अजमेर से गुजरेंगी। देश के गोल्डन क्वाडेªेगल (स्वर्णिम चतुर्भुज) के लगभग 6000 किमी की दौड को लक्ष्य बनाकर 16 दिसम्बर से नई दिल्ली से शुरू कर सतत दौड रही देश की ख्यातनाम चुनिंदा अल्ट्रा मेराथन धावकों में से एक सूफिया सूफी कल दिनांक 22.12.2020 को अजमेर पहुचंेगी तथा अजमेर में रात्रि विश्राम कर 23 की सुबह मैराथन दौडते हुए उदयपुर की ओर प्रस्थान करेंगी। 29 अगस्त 2019 को प्रारंभ हुए चार वर्षीय फिट इंडिया मुहिम के तहत 135 दिन लगातार दौडकर आगामी मई माह में 6000 किमी पूर्ण कर सूफिया का लक्ष्य नई दिल्ली से मुम्बई होते हुए चैन्नई से कोलकाता होते हुए पुनः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पूर्ण होगा। कल प्रातः अजमेर की सीमा में प्रवेश करने पर अजमेर रनर्स कैंप के मेराथन रनर्स स्वागत करने के उपरान्त सहधावक के रूप में ज्वाइन करेंगें। गेगल इन्डस्ट्रीयल एसोसिएशन, क्यूट एंड कोम्पिीटेंट स्कूल रसूलपुरा, सोफिया कालेज अजमेर, के पदाधिकारियों द्वारा मार्ग में विविध स्थानों पर सूफिया व अन्य धावकों का उत्साहवर्धन व माल्यार्पण कर स्वागत किया जाऐगा। अजमेर में मेराथन का दैनिक विराम पटेल स्टेडियम अजमेर में लिया जाएगा जहां जिला एथलेटिक संघ के गिरराज सांखला, राजस्थान खेल परिषद के एथलेटिक प्रशिक्षक श्री शंकर बुनकर, जिला खेल अधिकारी श्री ओमप्रकाश बारिया, अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी खेल अधिकारी डा0 अतुल दूबे, जिला बास्केट बाॅल संघ के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत एवं भारतीय ओलम्पिक संघ के श्री घनराज चौधरी द्वारा अन्य धावको की उपस्थिति में स्वागत किया जाकर सम्मानित किया जाएगा। (राजीव कजोत) 9413695369

error: Content is protected !!