भगवानगंज आंगनवाड़ी के इक्कीस बच्चो को गर्म वस्त्र भेंट

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम लायन अतुल मधु पाटनी के सहयोग से अजमेर के स्लम एरिया भगवानगंज में संचालित आंगनवाड़ी में शिक्षा एवम संस्कार ग्रहण करने के लिए आने वाले इक्कीस बच्चो को ठंड से बचाव हेतु स्वेटर्स पहनाए गए
क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि इन दिनों कोरोना महामारी के संक्रमण के कारण सभी आंगनवाडिया बंद है इस कारण आंगनवाड़ी मित्र बच्चो के घर जाकर शिक्षा दे रही हैं इसलिए क्लब की यह सेवा खुशी परियोजना की पूजा जंझानी व सुमन कठेरिया के माध्यम से आंगनवाड़ी मित्र दीपशिखा को सौंपी गई जिन्होंने सभी नामांकित इक्कीस मासूम बच्चो को यह सेवा सौंपी
क्लब सचिव लायन रूपेश राठी ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुवे बताया कि इस प्रकार की सेवा आगे भी जारी रहेगी
लायन संदीप गोयल अध्यक्ष
लायन रूपेश राठी सचिव

error: Content is protected !!