जिला अजमेर दिनांक 21.12.2020। नवनिर्वाचित जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा एवं समाजसेवी भवंर सिंह पलाडा का सर्वधर्म मैत्री संध के अध्यक्ष एवं संयोजक प्रकाष जैन, संत श्री पाठक जी महाराज चित्रकुटधाम, फादर काॅसमोस शेेखावत, हनीफ मोम्मद गौरा, गंज गुरूद्वारा सरदार दिलीप सिह, रामगंज गुरूद्वारा सरदार सुखी, देवेन्द्र सागर अद्वेवत आश्रम, रविन्द्र तनेजा, राजेष कटारा, प्रवीण, सिस्टर अमीषा व अन्य सदस्यो ने शाॅल उढाकर व मालार्पण कर शुभकामनाए दी। ्
राजस्थान नर्सिग एसोसिएषन शाखा अजमेर के अध्यक्ष गंगाषरण जाटव, सचिव योगेष मोर्य, पुष्पेन्द्र साखला, कुलदीप सहित अन्य सदस्यो ने भी नवनिर्वाचित जिला प्रमुख एवं समाजसेवी भवंरसिह पलाडा का मालार्पण कर स्वागत किया।
महात्मा गांधी नरेगा कार्मिक संध राजस्थान(तकनीकी शाखा) के जिलाअध्यक्ष सनील चैधरी, दिनेष बसीटा संगठन मंत्री, नन्दकिषोर, ओमप्रकाष, विनोद गोरा, दिनेष कुर्डिया, राजेन्द्र सिह रावत सहित अन्य सदस्यो ने नवनिर्वाचित जिलाप्रमुख को मालार्पण कर षिष्टाचार भेट की और नवनिर्वाचित जिला प्रमख को अपनी मांगो को लेकर मांगपत्र प्रस्तुत किया। जिस पर जिलाप्रमुख ने संध पदाधिकारीयो को आष्वस्त किया की आपकी मांगो को राज्य सरकार को अवगत कराया जायेगा।
कर्ण सिह जोधा
(निजी सहायक)
जिला प्रमुख अजमेर
जिला परिषद अजमेर
मो0न0 9829079978