सीमान्त ने बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया

जीवन मे चुनिदा लोगो को कुछ अलग ही करने का जुनून होता है अजमेर शहर के युवा कलाकार सीमान्त ज्योतियाना उर्फ कुँवर शान उनमें से ही एक है !इस बार ज्योतियाना ने अपनी कला कलम से एक ओर कीर्तिमान हासिल किया उन्होंने राजपुताना की शान अजयमेरु के गौरव महान शासक अन्तिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की अनोखी पेंटिंग बना कर बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया ये सीमान्त का सन 2021 का पहला व अभी तक का 6 रिकॉर्ड है जानकारी के अनुसार ये पेंटिंग ना ही किसी कागज ,शीट ,लकड़ी पर अपितु फिक्स प्ली जिओस (पीपल के पेड़) की पत्ती पर बनाई गई है बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड ने सीमान्त (कुँवर शान) के इस कार्य को अमेजिंग पेंटिंग ऑन पीपल लीफ शीर्षक के नाम से रिकॉर्ड के रूप मे अलंकृत किया इसके अलावा भी ज्योतियाना ने सविधान निर्माता डॉ भीमराव (बाबा साहब) ,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, छत्रपति महाराज शिवा जी, सिंधु पति महाराज दाहरसैन के चित्रों को पीपल की पत्ती पर बनाया है ज्योतियाना के इस कार्य को सहारना व उनका नाम बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड मे दर्ज होने पर प्रसिद्ध यूट्यूबर शनि रंजन पासवान ,युवा चित्रकार गुलशन कुमार, युवा बिजनेसमैन घनश्याम वर्मा ने बधाईया थी ज्योतियाना ने अपनी इस उपलब्धि का पूरा श्रेय अपने माता पिता हेमराज -अनिता ज्योतियाना व अपने इष्ट देव श्री नाथ जी को दिया !

error: Content is protected !!