राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई विवेकानंद जयंती

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राजकीय विधि महाविद्यालय, अजमेर में युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इकाई अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने बताया कि अपनी तेज और ओजस्वी वाणी की बदौलत पुरे विश्व में भारतीय संस्कृति और अध्यात्म का परचम लहराने वाले प्रेरणादाता और मार्गदर्शक स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए आदर्श और प्रेरणा स्रोत हैं। हम उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं।
इस अवसर पर अभाविप महानगर सहमंत्री उदय सिंह, गजेन्द्र, प्रिया मीणा, मनीष रावत, अरूण सिंह, योगेश अडानिया, सूरजभान सिंह, पीयूष पारीक, कमलेश प्रजापति, उत्तम सिंह, वीरेन्द्र प्रजापति, विशाल, मंयक सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!