उम्मीद डे केयर सेन्टर पुष्कर के लिए भेंट किए फिजियो एवं स्पीच थैरेपी उपकरण
दिनांक 26 जनवरी 2021ः राजस्थान महिला कल्याण मण्डल परिसर चाचियावास में जैन सोषियल ग्रुप क्लासिक राजस्थान ने दिव्यांग प्रषिक्षणार्थियों के साथ झण्डारोहण कर 72 वॉ गणतन्त्र दिवस मनाया।
संस्था निदेषक राकेष कुमार कौषिक ने बताया कि जैन सोषियल ग्रुप क्लासिक राजस्थान के अध्यक्ष श्री प्रदीप कोठारी एवं अन्य पदाधिकारी श्री मुकेष कर्नावट, श्री विपिन जैन, श्री नरेष नाहर, मोहम्मद गोस एवं सदस्यों ने संस्था द्वारा संचालित बागवानी एवं हाउस कीपिंग प्रषिक्षण के दिव्यांग प्रषिक्षणार्थियों के साथ झण्डारोहण कर 72 वॉ गणतन्त्र दिवस धूम-धाम से मनाया।
संस्था सचिव एवं मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा आर. कौषिक ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था के द्वारा दिव्यांगों के कल्याण एवं आजीविका संवर्धन हेतु संचालित कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान जैन सोषियल ग्रुप के द्वारा उम्मीद डे केयर केन्द्र पुष्कर के दिव्यांग बच्चो की भातिक चिकित्सा सुविधा हेतु फिजियो एवं स्पीच थैरेपी उपकरण भेंट किए। ग्रुप के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने संस्था विजिट कर संस्था द्वारा संचालित कार्यक्रमों का अवलोकन किया। कार्यक्रम का संचालन ईष्वर शर्मा के द्वारा किया गया एवं संस्था परिसर स्थित षिव संाई धाम मन्दिर में पूजा अर्चना कर मन्दिर का 10 वॉ स्थापना दिवस भी मनाया गया।
राकेष कुमार कौषिक
निदेषक
मो. नं. 9829140992