भाजपा के उम्मीदवारों के विरुद्ध चुनाव लड़ने पर 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासन के आदेश

अजमेर 26 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश पूनिया जी ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के 10 कार्यकर्ताओं का पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के विरुद्ध नगर निगम चुनाव लड़ने पर 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासन का आदेश दिया है ।

अजमेर उत्तर के विधायक श्री वासुदेव देवनानी जी की शिकायत पर प्रदेश अध्यक्ष जी ने निम्न कार्यकर्ताओं

1) श्री नीतराज कच्छावा( वार्ड 5)
2) श्री कुन्दन वैष्णव ( वार्ड 6)
3) श्री मनोज मूरजानी ( वार्ड 15)
4) श्री गोपाल चौहान ( वार्ड 14)
5) कु डिम्पल चौहान( वार्ड 14)
6) श्री प्रदीप अजमेर( वार्ड 14)
7) श्रीमती इन्दु राठी ( वार्ड67)
8) श्री सुरेश माथुर ( वार्ड 76)
9) श्रीमती प्रेमलता बुगलिया ( वार्ड 80)
10) श्री पुश्पेन्द्र गौड़ ( वार्ड 70)

को पार्टी से निष्कासन का आदेश दिया है

प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश पूनिया जी ने इस प्रकरण पर चुनाव प्रभारी श्री अरुण चतुर्वेदी जी व शहर जिलाध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा से इस प्रकरण में विचार विमर्श करने के पश्चात उक्त कार्यकर्ताओं को निष्कासित किया है।

ड़ॉ प्रियशील हाडा
जिलाध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी

error: Content is protected !!