संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान ने किया ध्वजारोहण
मार्च पास्ट की ली सलामी
अजमेर, 26 जनवरी। अजमेर जिला मुख्यालय पर गणतंत्रा दिवस समारोह 2021 पटेल मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह में संभागीय आयुक्त डॉ. वीणा प्रधान ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री कैलाश चंद्र शर्मा ने किया।
पुलिस एवं होमगार्ड की प्लाटून ने की परेड
इस समारोह में परेड कमांडर पुलिस निरीक्षक श्री जय सुल्तान सिंह के नेतृत्व में परेड की गई। सीआरपीएफ जीसी-1 प्लाटून का नेतृत्व उपनिरीक्षक श्री आशा राम, राजस्थान पुलिस पुरूष प्लाटून का नेतृत्व उपनिरीक्षक श्री लादू सिंह, राजस्थान पुलिस महिला प्लाटून का नेतृत्व उपनिरीक्षक श्रीमती नरेश कंवर, होमगार्ड पुरूष प्लाटून का नेतृत्व प्लाटून कमाण्डर श्री धर्मी चन्द, 11वीं राजस्थान एनसीसी आर्मी विंग का नेतृत्व सीनियर अण्डर ऑफिसर श्री बिरम नाथ, गर्ल्स गाइड का नेतृत्व खुशबू तथा स्काउट का नेतृत्व रिनिका ने किया। राजस्थान पुलिस के बैंड ने श्री अशोक कुमार के निर्देशन में देशभक्ति पूर्व धुनंे प्रस्तुत की।
हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
जिला स्तरीय समारोह में शिक्षा विभाग के द्वारा पारंपरिक लोक रचना घूमर पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसे भरपूर सरहाना मिली। अशोक शर्मा के दल ने कोरोना जागरूकता से जुड़े गीत भाग कोरोना म्हारे भारत देश सूं पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। इस दल द्वारा कोरोना जागरूकता का संदेश प्रदान किया।
शिक्षकों ने किया व्यायाम प्रदर्शन
समारोह के दौरान शिक्षा विभाग द्वारा मनमोहक व्यायाम प्रदर्शन किया गया। इसके अंतर्गत शारीरिक शिक्षकों द्वारा श्री जसवंत सिंह के नेतृत्व में व्यायाम प्रदर्शन किया। शारीरिक शिक्षको ने मंत्रोचारण के साथ सूर्य नमस्कार के समस्त पदों का अभ्यास किया। इसके साथ-साथ एक दल ने 20 के लगभग विभिन्न योग आसन कर स्वास्थ्य का संदेश दिया।
झांकियों ने दिया जागरूकता का संदेश
गणतंत्रा दिवस के अवसर पर झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी एवं उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एस. जोधा के निर्देशन में कोरोना जागरूकता झांकी प्रदर्शित की। इसमें कोरोना का बचाव एवं उपचार की पूरी प्रक्रिया बताई गई। सैनेटाईजेशन, सोशियल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने एवं सावधानी बरतने का संदेश दिया गया। कोरोना का समुचित उपचार किया जा सकता है। सरकार द्वारा चलाए गए कोरोना टीकाकरण अभियान के बारे में भी प्रदर्शनी के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई। नगर निगम के द्वारा स्वच्छता पर आधारित झांकी प्रदर्शित की गई।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक श्री एस. सेंगाथिर, जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित, पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश चन्द्र शर्मा, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के उपमहानिरीक्षक श्री पुखराज जयपाल एवं कमांडेंट श्री महेन्द्र कुमार, राजस्थान लोक सेवा आयोग की सचिव श्रीमती शुभम चौधरी सहित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
अनेक स्थानों पर हुआ झण्डारोहण
अजमेर, 26 जनवरी। गणतंत्रा दिवस के अवसर पर जिले में अनेक स्थानों पर झण्डारोहण किया गया। संभागीय आयुक्त कार्यालय में संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान, कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। अजमेर विकास प्राधिकरण में जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने ध्वजारोहण किया। जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री परशुराम धानका ने, अजमेर विद्युत वितरण निगम में प्रबंध निदेशक श्री बी.एस. भाटी ने तथा सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज उप निदेशक श्री भानू प्रताप सिहं गुर्जर ने फहराया।