बुधवार को अपने निवास पर पत्रकारों से बात करते हुए देवनानी ने कहा है कि उन्होंने प्रशासन के कांग्रेस नेताओं के हाथ की कठपुतली बनकर भेदभावपूर्ण कार्यवाही करने की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की है। उन्होंने कहा कि यही नहीं, 26 जनवरी को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अनेक जगहों पर प्रशासन ने भाजपा प्रत्याशियों की रैलियों को रूकवा दिया, जबकि कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों की रैलियों को बेरोकटोक निकलने दिया गया। इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस अपनी संभावित हार से बुरी तरह बौखला गई है और इसी कारण वह सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर रही है। उन्होंने प्रशासन से कहा है कि वह निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी दलों और उम्मीदवारों के प्रति समान रवैया अपनाए, क्योंकि राजनीति में चुनाव होते रहते हैं और सत्ता आती-जाती रहती है। अधिकारियों को किसी कांग्रेस का एजेंट बनकर काम नहीं करना चाहिए।
भाजपा को भारी मतों से जिताएं
देवनानी ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे किसी भी तरह के दबाव और प्रलोभन में आने की बजाय निष्पक्षता से चुनाव में हिस्सा लें। शहर के चहुंमुखी विकास के लिए भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताएं।
उन्होंने कहा कि जिस तरह पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह बना हुआ है, कार्यकर्ता दिन-रात पार्टी के लिए मेहनत कर रहे हैं, चुनाव प्रचार के दौरान जिस तरह जनता का आशीर्वाद और समर्थन मिला है, उससे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि भाजपा अजमेर में सभी 80 सीटों पर जीतेगी और जनता कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देगी।
हम बने दुख-दर्द में भागीदार
देवनानी ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन से जनता बुरी तरह तंग हो चुकी है। पानी- बिजली के बिलों में बेतहाशा बढ़ोतरी कर दी गई है, जिससे जनता आर्थिक रूप से परेशान है। राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चैपट हो चुकी है। कोरोना काल के दौरान जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी जान की परवाह किए बिना जनता की दिन-रात सेवा की, वहीं कांग्रेस के लोग जनता के दुख-दर्द में भागीदार बनने की बजाय अपने घरों में बैठे रहे।
जनता प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करेगी
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में सबसे पहले स्मार्ट सिटी की सौगात अजमेर को दी। इस प्रोजेक्ट के तहत करोड़ों रूपए के अनेक कार्य या तो पूरे हो चुके हैं या फिर अभी भी चल रहे हैं। अनेक कार्य आने वाले समय में शुरू होने वाले हैं। इसलिए अजमेर की जनता भाजपा को भारी मतों से जिताकर और भाजपा का बोर्ड बनाकर प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करने के साथ-साथ अभिनंदन-अभिवादन भी करेगी।
कांग्रेस सरकार की यह कमियां भी गिनाईं
-भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना और अन्नपूर्णा रसोई को पहले बंद किया, आमजन को मिल रही सुविधाएं रोकीं, फिर नए नाम से शुरू किया।
-कांग्रेस सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ाकर जनता पर आर्थिक बोझ डाला।
-कोरोना काल में सरकारी अस्पतालों में अव्यवस्थाओं का आलम रहा, प्राइवेट अस्पतालों को इलाज के नाम पर लूटने की छूट दी गई।
-युवाओं की घोर उपेक्षा की गई, ना नौकरियां दी गईं और ना ही बेरोजगारी भत्ता दिया गया।
-अजमेर की जनता दो साल से पानी की समस्या से जूझ रही है, लेकिन अभी तक कोई स्थाई उपाय नहीं किए गए हैं।
-कांग्रेस सरकार ने विकास कार्यों पर अघोषित रोक लगा दी, जिससे विकास कार्य ठप पड़े हैं।
-कानून-व्यवस्था चैपट होने और अपराधों में बढ़ोतरी होने से आमजन विशेषकर महिलाएं अपने आपको को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।
भाजपा बोर्ड बनने पर यह काम भी कराए जाएंगे
-घर-घर कचरा संग्रहण की व्यवस्था, जो पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा लाई गई थी, को पुनः सुदृढ़ किया जाएगा। साथ ही यह व्यवस्था निशुल्क की जाएगी।
-प्रत्येक काॅलोनी में जहां स्ट्रीट लाइट (एलईडी) नहीं है, वहां लगाई जाएगी और खराब होने पर 12 घंटे के अंदर ठीक कराई जाएगी।
-शहर में स्मार्ट सिटी टैªफिक मैनेजमेंट लागू कराया जाएगा।
-केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी एवं हैरिटेज सिटी के अंतर्गत राज्य की कांग्रेस सरकार की हठधर्मी से रूके विकास कार्यों को पुनः प्रारंभ कर स्मार्ट सिटी के सपने को साकार किया जाएगा। साथ ही शहर में हो रहे तारों एवं केबलों के मकड़जाल से निजात दिलाने के लिए पूरे शहर में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत डक्टिंग कराई जाएगी।
आम जनता को राहत देने के लिए आवासीय नक्शों के लिए जोन अनुसार सिंगल विंडो सिस्टम-आॅनलाइन नक्शे स्वीकर कराने की व्यवस्था की जाएगी।
-शहर में पार्किंग स्थलों का विकास कराया जाएगा।
-कोरोना काल में व्यावसायिक गतिविधियों में आई कमी को देखते हुए सरकार से कोरोना काल का नगरीय विकास कर (यूडी टैक्स) माफ कराया जाएगा।