रघु शर्मा ने निवर्तमान पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल को निकम्मा बताया

केकड़ी 27 जनवरी(पवन राठी)
केकड़ी के विधायक और प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघुा शर्मा अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी और भाजपा के नेता अनिल मित्तल पर लगातार हमले कर रहे हैं। रघु शर्मा के प्रभाव से मित्तल के विरुद्ध जो मुकदमें दर्ज हुए उन सभी में मित्तल को हाईकोर्ट से राहत मिल गई है। चूंकि केकड़ी नगर पालिका के चुनाव भी 28 जनवरी को होने हैं, इसलिए जुबानी जंग भी जारी है। चुनावी सभाओं में रघु शर्मा अनिल मित्तल को नगर पालिका का निकम्मा अध्यक्ष भी बता रहे हैं। शर्मा का कहना है कि विकास की दुहाई देकर मित्तल अब अपनी पत्नी के लिए वोट मांग रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि मित्तल ने अपने कार्यकाल में केकड़ी का विकास नहीं करवाया। वहीं अनिल मित्तल का कहना है कि रघु शर्मा पालिका चुनाव में अपनी हार से घबरा गए हैं,इसलिए औछे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। रघु शर्मा मेरे लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे वैश्य समाज में तो आक्रोश है ही साथ ही सर्वसमाज में नाराजगी है। केकड़ी की जनता को पता है कि मैंने पिछले पांच वर्ष में केकड़ी की कितना विकास करवाया है। रघु शर्मा ने केकड़ी में भय और आतंक का माहौल बना दिया है, जिसका जवाब केकड़ी की जनता 28 जनवरी को देगी।

error: Content is protected !!