अजमेर दिनांक 27.01.2021। राष्ट के 72वें गणतन्त्र दिवस पर नवनिर्वाचित जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा व समाजसेवी भंवर सिंह पलाडा द्वारा पूजा अर्चना कर, जिला परिषद प्रागण में प्रातः 8.30 बजे किया गया ध्वजारोहण। जिला प्रमुख ने ध्वजारोहण पश्चात् किया परेड निरीक्षण। सषस्त्र बल की टुकडी ने जिला प्रमुख को दिया गया गार्ड आॅफ आनर। ध्वजारोहण समारोह में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर श्री परषु राम धानका, अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर श्री मुरारी लाल वर्मा, जिला परिषद अजमेर, आरएएस श्री हेमन्त स्वरूप माथुर, पूर्व वरिष्ठ आरएएस श्री सुरेष सिंधी, जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक श्रीमती अंजना शुभम, अति0 जिला षिक्षा अधिकारी श्री अरूण शर्मा अति0 जिला षिक्षा अधिकारी द्वितीय श्री भगवती प्रसाद शर्मा, उपनिदेषक समाजिक न्याय एवं अधिकारी विभाग श्रीमती रूचि मोर्य, वरिष्ठ लेखाधिकारी जिला परिषद अजमेर श्री धारू सिंह चैहान, वरिष्ठ लेखाधिकारी श्री हेमन्त गुप्ता, अधीषाषी अभियन्ता श्री आर पी शर्मा, अधीषाषी अभियन्ता श्री कबीर अख्तर, सहित जिला परिषद के एवं अधीनस्थ विभाग के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।
जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा द्वारा ध्वजारोहण पश्चात् अपने सम्बोधन मे सभी उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारीगण को 72 वें गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाए भेट की। जिला प्रमुख द्वारा अधिकारी एवं कर्मचारीगण को केन्द्र व राज्य द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुचाने हेतु आग्रह किया ताकि गांव का विकास सुनिष्चित हो सके जिला प्रमुख ने देष के विकास का आधार गांव के विकास को माना और कहां की अगर गांव का विकास होगा तो देष का विकास स्वतः ही हो जायेगा ।
(कर्ण सिंह जोधा)
निजी सहायक