अजमेर मंडल पर 72वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन

उत्तर पश्चिम रेलवे, अजमेर मंडल पर दिनांक 26 जनवरी, 2021 को 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन ए.डी.एस.ए. स्पोर्ट्स ग्राऊन्ड, उत्तर पश्चिम रेलवे, अजमेर में किया गया। इस समारोह में मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका द्वारा ध्वजारोहण किया गया। समारोह के दौरान परेड, महाप्रबंधक महोदय का गणतंत्र दिवस सन्देश का वाचन तथा संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार तथा संदीप चौहान, अध्यक्षा, उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर मंडल श्रीमति रजनी परसुरामका साहित, मण्डल के अधिकारी व कर्मचारी, महिला कल्याण संगठन तथा मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
इसी प्रकार लोको स्पोर्ट्स ग्राउंड में मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री आर के मूंदड़ा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। परेड का निरीक्षण तथा गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन भी किया गया।

error: Content is protected !!