अजमेर, 28 जनवरी। अजमेर जिले में नगर निकाय आम चुनाव के तहत आज जिले की 5 नगरीय निकाय क्षेत्रों नगर निगम अजमेर, नगर परिषद किशनगढ़ तथा नगरपालिका सरवाड़, केकड़ी एवं बिजयनगर के लिए निर्विघ्न तथा शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। लोगों ने उत्साह के साथ लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी अहम भूमिका अदा की। मतदान केन्द्रों पर कोरोना गाईडलाईन की सख्ती से पालना हुई। प्रशासन ने व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखी।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश राजपुराहित ने बताया कि गुरूवार को नगर निगम अजमेर में 79 वार्डों के 666, नगर पालिका केकड़ी में 40 वार्डों के 53, सरवाड़ में 24 वार्डों के 28, बिजयनगर में 35 वार्डों के 50 तथा नगर परिषद किशनगढ़ में 60 वार्डों के 196 मतदान बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। अजमेर में वार्ड संख्या 29 तथा सरवाड में वार्ड संख्या 5 में निर्विरोध चुनाव हुए थे। मतदान बूथों पर कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की पालना की गई। बूथ में प्रवेश से पूर्व प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाने के लिए अनिवार्य किया गया। मतदान दलों को भी सैनेटाईजर उपलब्ध करवाया गया। इसके द्वारा मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के हाथों को बार-बार सैनेटाइज किया गया। ग्रामीणों ने कतारों में खड़े होते समय भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा।
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में आज 240 वार्डों के मतदान केन्द्रों पर मतदान निर्विघ्न सम्पन्न हुआ। कहीं भी किसी तरह की अप्रिय स्थिति सामने नहीं आयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश चन्द्र शर्मा ने व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखी। मतदान के प्रति विशेष उत्साह देखा गया। कई बूथों पर लम्बी -लम्बी कतारें देखी गई। क्षेत्रों में एरिया मजिस्ट्रेट, जोनल अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों ने मतदान पर नजर बनाए रखी। पूरे जिले में शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ।
जिले में 69.83 प्रतिशत मतदान
नगरीय निकाय आम चुनाव 2021 के तहत जिले में 5 नगरीय निकाय क्षेत्रों में मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ। जिला चुनाव नियंत्रण कक्ष के अनुसार नगर निगम अजमेर में प्रातः 10 बजे तक 13.17 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 36.14 प्रतिशत, अपराह्न 3 बजे तक 51.06 प्रतिशत, सायं 5 बजे तक 62.18 प्रतिशत तथा अंत में 66.17 प्रतिशत, नगर पालिका केकड़ी में प्रातः 10 बजे तक 18.33 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 50.60 प्रतिशत, अपराह्न 3 बजे तक 68.62 प्रतिशत, सायं 5 बजे तक 78.93 प्रतिशत तथा अंत में 80.42 प्रतिशत, नगर परिषद किशनगढ़ में प्रातः 10 बजे तक 20.02 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 49.07 प्रतिशत, अपराह्न 3 बजे तक 64.59 प्रतिशत, सायं 5 बजे तक 74.34 प्रतिशत तथा अंत में 75.36 प्रतिशत, नगर पालिका सरवाड़ में प्रातः 10 बजे तक 26.03 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 61.41 प्रतिशत, अपराह्न 3 बजे तक 78.78 प्रतिशत, सायं 5 बजे तक 88.70 प्रतिशत तथा अंत में 88.70 प्रतिशत, नगर पालिका बिजयनगर में प्रातः 10 बजे तक 15.27 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 45.60 प्रतिशत, अपराह्न 3 बजे तक 63.50 प्रतिशत, सायं 5 बजे तक 75.01 प्रतिशत तथा अंत में 76.67 प्रतिशत औसत मतदान दर्ज किया गया।
इसी प्रकार जिले में प्रातः 10 बजे तक 15.24 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 40.58 प्रतिशत, 3 बजे तक 55.99 प्रतिशत, 5 बजे तक 66.78 प्रतिशत तथा अन्त में 69.83 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
चुनावी झलकियां
राजकीय नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजयनगर में 92 वर्षीय श्रीमती सुशीला देवी शर्मा ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने वृद्धावस्था के कारण स्वंय को चलने फिरने में असमर्थ पाया। ऎसे में उनके परिजनों ने उन्हें गोद में उठाकर मतदान कक्ष तक लेकर आए और मतदान कराया।
यहीं पर 20 वर्षीय किशन ने भी मतदान किया। किशन मानसिक रूप से अस्वस्थ है। इसने अपने परिजनों के सहयोग से मतदान किया। किशन ने मतदान केन्द्र में प्रवेश से पूर्व कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाया।
राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय वैशाली नगर में बुजुर्ग श्री किशनलाल ने मतदान करने के साथ-साथ कॉलोनीवासियों को भी मतदान को लिए पे्ररित किया। अधिकतर समय मौन व्रत धारण कर सीताराम के नाम के साथ ही संवाद करने वाले श्री किशनलाल ने मौन व्रत तोड़कर मतदाताओं को आवाज लगाकर अपने साथ मतदान केन्द्र चलने के लिए प्रेरित किया।