नगरीय निकायों की मतगणना 31 जनवरी को

अजमेर, 28 जनवरी। निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले में 5 नगरीय निकायों के लिए मतदान गुरूवार को सम्पन्न हुआ। मतों की गणना रविवार 31 जनवरी को होगी। जिला निर्वाचन अधिकरी श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले में नगर निगम अजमेर, नगर परिषद किशनगढ़ तथा नगर पालिका बिजयनगर, केकडी एवं सरवाड के लिए चुनाव गुरूवार को साम्पन्न हुए। मतगणना रविवार 31 जनवरी को प्रातः 9 बजे से होगी। नगरीय निकायों के अध्यक्ष पदों के लिए लोक सूचना सोमवार एक फरवरी को जारी होगी। नामांकन पत्र मंगलवार 2 फरवरी को अपराह् 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा बुधवार 3 फरवरी को प्रातः 10ः30 बजे से आरम्भ होगी। अभ्यर्थिता वापस लेने के लिए गुरूवार 4 फरवरी अपराह् 3 बजे तक का समय निर्धारित है। इसके तुरन्त पश्चात चुनाव चिन्हों का आंवटन किया जाएगा। अध्यक्ष पद के लिए मतदान रविवार 7 फरवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात मतगणना की जाएगी।

उन्होंने बताया कि नगरीय निकायों के उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया सोमवार 8 फरवरी को सम्पन्न होगी। निर्वाचन प्रक्रिया के लिए बैठक प्रातः 10 बजे आरम्भ होगी। इसमें प्रातः 11 बजे तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा प्रातः 11.30 बजे से आरम्भ होगी। दोपहर 2 बजे तक अभ्यर्थी अपने नाम वापस ले सकते है। आवश्यक होने पर मतदान दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतदान के तुरन्त पश्चात मतगणना होगी।

error: Content is protected !!