इंजीनियरिंग कार्य के कारण कल गुलाबबाड़ी फाटक 7 से 11 बजे तक बंद रहेगा

अजमेर -मदार रेलवे लाइन पर किलोमीटर 291 /3-4 पर स्थित समपार फाटक संख्या 44 बी जो कि ‘गुलाबबाड़ी फाटक’ के नाम से भी जाना जाता है, पर पी क्यू आर एस मशीन द्वारा कंप्लीट ट्रैक रिनुअल (सीटीआर) संबंधित इंजीनियरिंग कार्य किए जाने के कारण कल दिनांक 29.01.2021 को प्रातः 7:00 बजे से 11:00 बजे तक बंद रहेगा| इस दौरान इस संबंधित मार्ग का उपयोग करने वाले सड़क यातायात वाले आमजन अन्य उपलब्ध वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकेंगे |

error: Content is protected !!