केकड़ी 5 फरवरी(पवन राठी)
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान द्वारा केकड़ी नगर पालिका के लिए नियुक्त चुनाव प्रभारी राजाराम गुर्जर ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर आगामी 7 फरवरी को होने वाले नगर पालिका केकड़ी के अध्यक्ष चुनाव में राजनीतिक हस्तक्षेप को रुकवाने व विधि सम्मत तरीके से निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करवाने की मांग की है।
पत्र में राजाराम गुर्जर ने राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त को बताया कि केकड़ी नगर पालिका सदस्यों का चुनाव संपन्न होकर उनके परिणाम भी घोषित कर दिए गए व 7 फरवरी को नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव होने जा रहा है इसके लिए राजनीतिक हस्तक्षेप किया जा रहा है व पार्षदों को डराने धमकाने की कार्यवाही स्थानीय विधायक के इशारे पर की जा रही है व इस प्रकार की कार्यवाही करने वालो को स्थानीय विधायक का संरक्षण प्राप्त है,पार्षद चुनाव के दौरान भी स्थानीय विधायक के संरक्षण में इनके विश्वास पात्र लोगों ने चुनाव को प्रभावित किया था लेकिन राजनीतिक वरदहस्त प्राप्त होने के कारण स्थानीय पुलिस व प्रशासन द्वारा इनकी गतिविधियों को नजर अंदाज किया जा रहा है, इन पर प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई तो अध्यक्ष के चुनाव वाले दिन विवाद व झगड़े की आशंका बनी रहेगी यदि चुनाव में बड़े पैमाने पर राजनीतिक हस्तक्षेप किया गया तो क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति भी खराब हो सकती है,
पत्र में यह भी लिखा गया कि चुनाव आयोग का यह दायित्व है कि चुनाव विधि सम्मत व शांतिपूर्वक सम्पन्न हो। वर्तमान में जिस प्रकार का वातावरण केकडी नगर पालिका चुनाव के दौरान निर्मित किया गया है उससे अध्यक्ष का चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण होना असंभव नजर आ रहा है इसलिए आवश्यकता इस बात की है कि केकड़ी नगर पालिका के क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर प्रभावी नियंत्रण किया जा कर चुनाव को शांतिपूर्ण रूप से एवं नियमों के अनुसार संपादित करवाया जाए,
पत्र में निर्वाचन आयुक्त से मांग की गई कि केकड़ी नगर पालिका के सात फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए केकड़ी नगर पालिका क्षेत्र में विधि अनुरूप गुप्त मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने एवं राजनीतिक हस्तक्षेप पर अंकुश लगाकर नगरपालिका चुनाव निष्पक्ष रुप से संपादित करवाने की व्यवस्था करवाएं, पत्र की प्रतिलिपि संभागीय आयुक्त अजमेर,पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज,चित्रा गुप्ता सचिव राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर,जिला निर्वाचन अधिकारी(जिला कलेक्टर)अजमेर,जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर को भी भेजकर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की गई है।