चहक उठे विद्यालय

केकड़ी 8 फरवरी (पवन राठी)कोविड महामारी के चलते लगभग 10 माह से भी अधिक समय से बंद पड़े विद्यालयों की कक्षा 6 से 8 तक कि कक्षाओं में आज से अध्यापन कार्य कोविड गाइड लाइन की पालना के साथ ही प्रारम्भ हुवा और कक्षा कक्ष चहक उठे।
इस संबंध में हमने प्रधानाचार्या गायत्री शर्मा से बात की और पूंछा की क्या क्या तैयारियां बच्चो को विद्यालय बुलाने से पूर्व की गई और क्या क्या प्रीकॉशन्स लिए गए। उनके द्वारा बताया गया कि विभागीय आदेशो की पालना करते हुए रविवार को शिक्षक अभिभावक समिति की बैठक आयोजित की गई।
जिसमे विभागीय आदेशो की जानकारी दी जाकर निर्णय लिए गए कि कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को शाला बुलाने के क्रम में निदेशक बीकानेर के आदेशानुसार अध्यापक अभिभावक परिषद की बैठक का आयोजन मुख्यालय व मुख्यालय क्षेत्र के समस्त सम्बद्ध विद्यालयों में आयोजित की गई , जिनमे तीतरिया , आमली, केकड़ी ग्रामीण, मण्डा व नाईखेड़ा में अभिभावकों के साथ विभाग द्वारा जारी प्रासंगिक पत्र *sop के बारे में जानकारी प्रदान कर बालकों को सजग रहकर कोविड गाइड लाइन के साथ विद्यालय पहुचाने का अभिभावक दायित्व निर्वहन करने की गुजारिश की गई।
इसी को प्रोत्साहन देने हेतु मोलकिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह द्वारा हर बच्चे को पानी की बोतल वितरित कर अनुपम मिसाल पेश की गई इसी क्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ ने 5100 रुपये के मास्क उच्च गुणवत्ता वाले भेंट किये गए ।
महत्वपूर्ण निर्णय:-
विद्यालय में छोटे बच्चों को कोविड सजगता रखने व अनुपालना करवाने हेतु विविध समितियों का गठन किया गया जो हर छात्र छात्रा पर निगरानी रख उन्हें कोविड से बचाव का प्रयास करेंगे जैसे स्वच्छता समिति , थर्मल स्केनर व senetayization समिति, अनुशासन समिति , सुरक्षा समिति , प्राथमिक चिकित्सा समिति आदि ।

error: Content is protected !!