इस अभियान के तहत रोजाना रात्रि को समाजसेवी शैलेश गुप्ता आपको माखुपुरा ,गवर्नमेंट कॉलेज के बाहर ,रामप्रसाद घाट, बजरंगगढ़ के नीचे एवं रेलवे स्टेशन के बाहर जितने भी रोड पर जरूरतमंद ,असहाय लोग देखेंगे उनको चाय बिस्किट, कभी लड्डू चाय, कभी चाय कचोरी, समोसे आदि रात्रि को भरी शर्दियों में बांटते हुए दिख जाएंगे।
शैलेश गुप्ता ने बताया कि उनका यह अभियान लगभग 11 साल से लगातार जारी है और उनका प्रयास है कि कोई भूखा ना सोए जितनी मेरे द्वारा मदद हो सके उसको करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। कोरोना महामारी में भी बिना किसी रूकावट के 50 पैकेट सुबह और 50 पैकेट शाम को निरंतर जरूरतमंद लोगों के बीच में खाना बांटा गया साथ ही।जरूरत मंद लोगो को सर्दियों के गरम कपड़े एवं बछो को नए नए कपड़े बांटे जाते है आए दिन ताजी हरी सब्जियां व अन्य सामग्री जब जैसे मौका मिलता है, बांटी जाती है। शैलेश गुप्ता ने कहा कि उनका यह अभियान आगे भी निरंतर जरूरतमंद लोगों के बीच में जारी रहेगा।