प्रदेश राजीव गांधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल ने आगामी 25 अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाली रीट-2021 प्रतियोगी परीक्षा को स्थगित कर आगामी किसी अन्य दिन करवाने की मांग की है।
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार रीट-2021 की परीक्षा 25 अप्रैल को करवाने जा रही है जबकि उस दिन जैन समाज का राष्ट्रीय पर्व ‘महावीर जयंति’ है जिस दिन पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय अवकाश भी घोषित है। ऐसे में उक्त उक्त परीक्षा में जैन समुदाय के अभ्यर्थियों को शामिल होने में भारी असुविधा रहेगी क्योंकि जैन समुदाय के सभी लोग धार्मिक कार्यक्रमों में जैसे समाज के जुलूस में सम्मलित होना, अधिकांशतः महावीर स्वामी के जियो ओर जीने दो के संदेश को पूरे विश्व में प्रसारित करने के लिए नाट्य कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर सक्रिय भागीदारी देते हैं और महावीर जयंती के दिन उपवास औऱ पूजा आदि कर्मों को करते हैं जिससे उनके मन को अत्यधिक शांति मिलती है। रीट-2021 परीक्षा उसी दिन होने से जैन समुदाय में घोर निराशा है और अभ्यर्थीगण में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गयी है कि वे क्या करें। इस हेतु जैन समुदाय के कई संगठनों द्वारा विभिन्न तरीकों से परीक्षा की तिथि में परिवर्तन करने व इस पर पुनर्विचार करने की मांग व आग्रह राज्य सरकार के शिक्षामंत्री डोटासरा से भी किया जा चुका हैं परंतु अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। दोनों नेताओं ने राज्य सरकार के मुख्यमंत्री गहलोत को उक्त संदर्भ में एक पत्र लिखा गया जिसमें परीक्षा की तिथि में फेरबदल करने की मांग की औऱ इस संबंध में बयान जारी किया है कि सीए प्रकोष्ठ व फेडरेशन के एक शिष्टमंडल द्वारा सीएमओ में मुख्यमंत्री से समय लेकर शीघ्र ही मुलाकात की जाएगी।
सीए विकास अग्रवाल
जिलाध्यक्ष, अजमेर ज़िला कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ
मो. 9829535678