एम्बुलेंसों का किराया निर्धारित किया जाए

कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता व मानव अधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने जिलाधीश, संभागीय आयुक्त, पुलिस अधीक्षक,जिला परिवहन अधिकारी एवं मुख्यमंत्री को अलग-अलग पत्र प्रेषित कर अजमेर जिले में चलने वाली सभी एंबुलेंसो का किराया निर्धारित करने की मांग की है।
शैलेश गुप्ता ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि एंबुलेंस माफिया इतनी ज्यादा तादाद में हो गए हैं कि यह मरीजों के परिजनों से मजबूरी का फायदा उठाते हुए मुंह मांगा किराया वसूल करते हैं। साथ ही शैलेश गुप्ता ने कहा कि दर्जनों ऐसी एंबुलेंस सड़कों पर दौड़ रही है जिन का फिटनेस भी नहीं है, परिवहन विभाग द्वारा इनका पंजीकरण नहीं है, कईयों का इंश्योरेंस नहीं है, कई एंबुलेंस आए दिन सड़कों पर खराब हो जाती है, इनके द्वारा जो मरीजों को सुविधा दी जाती है, वह भी नहीं दी जाती और पूरा किराया वसूला जाता है। साथ ही कई एंबुलेंस वाले एंबुलेंस की आड़ में दूसरे व्यवसाय इन गाड़ियों में करते हैं। उसकी भी जांच होनी चाहिए।
शैलेश गुप्ता ने कहा कि अभी कोरोना महामारी में अजमेर से जयपुर जाने वाली जितनी भी एंबुलेंस थी उन्होंने जमकर मरीजों का आर्थिक शोषण किया है प्रशासन ने इसके लिए कोई गाइडलाइन तैयार नहीं की कि अजमेर से जयपुर जाने का किराया कितना निर्धारित होना चाहिए जिसको जैसे मौका मिला उसने इन मरीजों व उनके परिवार जनों की जेब काटी।
शैलेश गुप्ता ने जिलाधीश अजमेर से मांग करते हुए कहा कि जिला परिवहन अधिकारी को वह निर्देश देवे की जो भी अवैध एंबुलेंस चल रही है। उन की जांच करें एवं एक निर्धारित किराया तय किया जाए जिससे आम जनता को राहत मिल सके।

error: Content is protected !!