दिनांक 25.02.21। जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक दिनांक 26.02.2021 को मध्यान्ह 01.00 बजे आयोजित की जायेगी। बैठक में जिला परिषद अजमेर एवं अधीनस्थ पंचायत समितियों के मृतक आश्रितो की नियुक्ति का अनुमोदन किया जायेगा। समिति में जिला परिषद अजमेर एवं अधीनस्थ पंचायत समितियों के समस्त मंत्रालयिक कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची के संबंध में भी चर्चा की जायेगी। बैठक में जिला कलक्टर अजमेर के प्रतिनिधि, श्री पराषुराम धानका मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री मुरारी लाल वर्मा अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एवं अंजना शुभम मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी प्राथमिक बैठक में भाग लेगे।
जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा द्वारा षिक्षको प्रदान किये जायेगे स्थायीकरण आदेष
दिनांक 26.02.2021। जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा की अध्यक्षता में षिक्षक अभिनंदन एवं स्थायीकरण कार्यक्रम का आयोजन जिला परिषद सभागार में मध्यान्ह् 2ः00 बजे से किया जायेगा। गौरतलब है कि जिला प्रमुख महोदया द्वारा जिला स्थापना समिति की प्रथम बैठक में विगत समय से लम्बित 2013 एवं 2018 के 479 षिक्षको का स्थायीकरण का अनुमोदन किया गया था। स्थायीकरण अनुमोदन के पश्चात् स्थायीकरण आदेष प्रदान किये जाने थे। जिसके लिए विभिन्न षिक्षक संघों व षिक्षको द्वारा यह मांग की गई थी कि स्थायीकरण आदेष जिला प्रमुख महोदय द्वारा प्रदान किये जाये व जिला प्रमुख का आभार प्रकट करने का अवसर प्रदान किया जाये। इस उपलक्ष्य में षिक्षा विभाग द्वारा स्थायीकरण आदेष प्रदान करने का कार्यक्रम जिला प्रमुख महोदय की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित किया गया है जिसमें जिले की प्रमुख द्वारा 479 षिक्षकों को स्थायीकरण आदेष प्रदान किये जायेंगे। कार्यक्रम में श्री परषुराम धानका, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री मुुरारी लाल वर्मा अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री देवीसिंह कच्छावा, मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), श्रीमती अंजना षुभम, मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी (प्राथमिक), श्री भगवतीप्रसाद शर्मा, अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी (प्राथमिक), श्री अरूण शर्मा, अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) एवं षिक्षक संघ सियाराम, षिक्षक संघ प्रगतिषील, षिक्षक संघ राष्ट्रीय, षिक्षक संघ राधाकृष्णन् व अन्य षिक्षक संघो के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
दीपक कादीयां
7737597589