संत रविदास जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया

मन चंगा तो कटौति में गंगा – संत रविदास महाराज
अजमेर 26 फरवरी 2021 – अखिल भारतीय रैगर महासभा एवं अखिल राजस्थान रैगरान विकास समिति द्वारा दो दिवसीय संत रविदास जन्मोत्सव के प्रथम दिन धूमधाम से रैगरान डिग्गी बाजार अजमेर में मनाया गया जिसमें समाज के वयोवद्ध, महिलाओं व बच्चों ने भाग लिया।
अखिल भारतीय रैगर महासभा जिला शाखा अजमेर के अध्यक्ष अरविन्द धौलखेडिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डाॅ. श्री राजकुमार जयपाल, मुख्य वक्ता कैलाष झालीवाल, गायत्री रेडिया सुनारीवाल विषिष्ठ अतिथि देषराज मेहरा मुख्य संगठक सेवादल अजमेर, कांग्रेस मेयर प्रत्याक्षी द्रोपदी कोली रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुलाबचंद संवासिया, प्रेमराज कसौटिया द्वारा की गयी। कार्यक्रम में संत रविदास जी के जीवन परिचय पर मदनलाल धौलखेड़िया एवं गजेन्द्र तुनगरिया ग्रुप द्वारा भजन कीर्तन किये गये व उनके जीवन पर प्रकाष डालते हुए कहा कि संत रविदास जी महाराज ने अपने समय में भंयकर जातिवाद, भेदभाव को समाप्त करने के लिए काफी संघर्ष किया और कहा कि उन्होने मन चंगा तो कटोति में गंगा यानि आपका मन पवित्र है तो आपके घर में ही गंगा माॅं है। समारोह के विषिष्ठ अतिथि गुलाबचंद संवासिया ने बताया कि महाराज रविदास जी ने कहा था कि व्यक्ति अपने जन्म से ही नहीं कर्म से महान होता है। कार्यक्रम में रैगर समाज के नवनिर्वाचित पार्षद, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, जनप्रतिनिधियों एवं सीनियन सिटीजन व 105 समाजसेवी व्यक्तियों का माला, साफा व प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान कैलाष मण्डरावलिया, देवेन्द्र गोस्वामी, रतनलाल बोहरा, चन्द्रप्रकाष बोहरा, अनिल ओजवानी, विनय धौलखेड़िया, प्रकाष खोरवाल, बंटी दौलिया, महेन्द्र ओलानिया, षिवलाल सेवलिया, उत्तम कुमार गोस्वामी, राजू जैलिया, प्रदीप तुनगरिया, मुकेष सेवलिया, लक्ष्मी बिलोनिया, संतोष कोलानिया, बादामी देवी हिनोनिया, सुनिता ओलानिया आदि कमेटी का गठन किया गया। कार्यक्रम में गुलाबचन्द संवासिया, मोहनलाल किराड़िया, छगनलाल दौलिया, नारायणलाल फुलवारी, दुर्गा ओजवानी, सोहनलाल बाकोलिया, रूपचन्द नौगिया, प्रेमराज कासौटिया, पूरणचदं नौगिया, हरिराम नवल आदि मौजूद रहे।

(अरविन्द धौलखेडिया)
अध्यक्ष
मो. 9314667613

error: Content is protected !!